
नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती का आलम ये है कि यूपी से लेकर बिहार तक में उनके नाम का डंका बजता है। अक्षरा जहां भी जाती है उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अक्षरा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह को 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अक्षरा सिंह ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, चलिए जानते हैं क्या है इनमें खास:
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह की लेटेस्ट तस्वीरें:
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अक्षरा की सुंदरता देखते ही बन रही है। अक्षरा की ये फोटोज़ उनके अमेरिका के दिनों की है। बता दें कि हाल ही में अक्षरा सिंह अमेरिका गई थीं। अब वहाँ की कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने इन फ़ोटोज़ को शेयर कर लिखा है- “हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी…कभी सबकुछ हाथ में लगता है, कभी सबकुछ फासला बन जाता है, पर एक बात याद रखना, रुकना नहीं क्यूंकि एक ही जिंदगी है… हर वक्त परफेक्ट नहीं होता पर हर वक्त कुछ सिखाता जरूर है।”
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ख़ुद भी लिखती हैं और ये लाइन्स भी उन्होंने ख़ुद लिखी है। ज़िन्दगी पर लिखी अक्षरा की ये बेहतरीन लाइन्स अब उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा का नया गाना “उल्टी पाला मार के” हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अक्षरा सिंह ने ख़ुद गाया है। गाने के लिरिक्स वरुण राज ने लिखे हैं। इस गाने को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसके अलावा जल्द ही एक्ट्रेस चार फेरे सात वचन और रुद्र शक्ति जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आयेंगी।