
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा सच जानने के लिए आरोही और नील के रिसेप्शन में शामिल होती है। अभिमन्यु अक्षरा से बचने की कोशिश करता है ताकि उसके सवालों के जवाब न देने पड़े। मंजरी को लगता है कि अक्षरा सब कुछ भुला कर आई है लेकिन मंजरी अक्षरा को आरोही का फोन लेते हुए देख लेती है और कहती है कि लगता है कि तुम आरोही की कोई गलती को ढूंढने आई हो। आज के एपिसोड में अक्षरा को सारा सच पता चल जाएगा।
आरोही खोलेगी अपना मुंह
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही अभिमन्यु के सामने पेपर्स रखती है और कहती है कि नील को अस्पताल का एमडी बना दो। अभि कहता है कि ये मेरे अकेले का फैसला नहीं हो सकता है। एक बार फिर आरोही अक्षरा को सच बताने की धमकी देती है। उधर मंजरी अक्षरा को समझाती है कि अभि ये सब नील की खुशी के लिए कर रहा है ना की आरोही की और आरोही पर ध्यान देने से अच्छा है कि तुम अपनी जिंदगी पर ध्यान दो। अक्षरा मंजरी को समझाने की कोशिश करती है लेकिन वो नहीं समझती।जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा मिलते हैं।
अनहोनी का शिकार होगी अक्षरा!
अक्षरा को परेशान देखकर अभि पूछता है कि क्या हुआ, वो कहती है कि सिर में दर्द है। अभि बार-बार पेपर्स छिपाने की कोशिश करता है लेकिन अक्षरा पेपर्स ढूंढ लेती है और समझ जाती है कि क्या हो रहा है। वो सीधे आरोही के पास जाती है और उसे थप्पड़ जड़ देती है लेकिन आरोही उसके सामने सारा सच बता देती है कि उसके मां बनने के चांस बहुत कम हैं। ये सुनकर अक्षरा टूट जाती है। तभी अभिमन्यु आरोही को देख लेता है…लेकिन अक्षरा गायब हो जाती है। अगले एपिसोड में अक्षरा के साथ कुछ अनहोनी होगी।