
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही अभिमन्यु का फोन चेक करती है और सब जान जाती है। वो अभिमन्यु को धमकी देती है कि वो अक्षरा को सब बता देगी। वो अभि के सामने शर्त रखती है कि उसे उसकी सारी बातें माननी पड़ेगीं। वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि मन ही मन सोचती है कि अब वो अर्जुन का अधूरा बदला पूरा करेगी और प्रीता और ऋषभ को खून के आंसू रुलाएगी। जिसके बाद प्रीता अर्जुन के पास पहुंचती है और कहती है कि ये सब तुमने अंजलि से करवाया है और वो ऐसा होने नहीं देगी।
अक्षरा को पता चलेगा आधा सच
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही अभिमन्यु से कहती है कि उसे इज्जत और औदा चाहिए। वो अभि से रिसेप्शन देने के लिए कहती है। तभी अक्षरा आ जाती है और अभि को गले लगा लेती है। वो बच्चे की बात करने वाली होती है लेकिन अभि उसे बीच में रोक देता है। अभिमन्यु सभी घरवालों के सामने रिसेप्शन का एलान करता है और कहता है कि हमें दोनों का वेलकम करना चाहिए। आरोही बहुत खुश होती है और नील भी अभिमन्यु को थैंक्स बोलता है। मंजरी भी खुश होती है और कहती है कि अभिमन्यु ने बड़े भाई वाला काम किया है। आरोही अकेले में मजे लेते हुए अभि से कहती है कि किस गाने पर नाचने वाले हो..कोई तड़कता-भड़कता गाना चुनना। अक्षरा हैरान है कि अभि को क्या हो गया है। वो उससे पूछती भी है लेकिन वो रिश्तों को सही करने की बात कहता है। अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु मनीष से आरोही को माफ करने की बात कहता है…जिसके बाद वो आरोही से कहता है कि ब्लैकमेल करना बंद करो। ये सारी बातें अक्षरा सुन लेती है।
अर्जुन के सामने गिड़गिड़ाएगी राखी
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता अर्जुन को चेतावनी देती है कि वो ऋषभ के साथ खड़ी है और उसे बेगुनाह साबित करके रहेगी। वो कहती है कि वो अर्जुन को परिवार से बहुत दूर कर देगी लेकिन अर्जुन कहता है कि तुम कुछ भी कर लो लेकिन मेरा भाग्य तुम्हारे साथ जुड़ा है। जिसके बाद राखी और करिश्मा अर्जुन से मिलने पहुंचती है और पूछती हैं कि किस बात का बदला ले रहे हो। अर्जुन कहता है कि उसे सच में कुछ नहीं पता। राखी कहती है कि तुम्हें हमेशा अपना परिवार माना लेकिन तुमने इतना बुरा किया। उधर अंजलि कहती है कि वो अर्जुन से प्यार करती है और उसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वो प्रीता को भी विश्वास दिलाने की कोशिश करती है लेकिन प्रीता कहती है कि उसे पता है कि वो ये सब अर्जुन के लिए कर रही हैं।