मनोरंजन
Tv Serials Update 17 March 2023: अभिनव को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ेगी अक्षरा तो कुंडली भाग्य में 20 साल का लीप
Tv Serials Update 17 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा से कहता है कि हमारा रिश्ता नाम का है और आपका और भाईजी का रिश्ता सच्चा है। जो प्यार मैंने अभिमन्यु के आंखों में देखा है, वहीं प्यार आपकी आंखों में भी दिखता है। मैं आप दोनों के बीच आ रहा हूं, देखकर भी कैसे अनदेखा कर दूं।
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभि आरोही के सामने कंवेंस करता है कि वो अक्षरा से मिलने गया था और प्यार का इजहार भी किया। अभिमन्यु अपनी गलती मानता है और कहता है कि वो इस रिश्ते के साथ ऐसा नहीं करेगा। दूसरी तरफ अभिनव की बेचैनी खत्म नहीं हो रही है। अभिनव अक्षरा से कहता है कि अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा है। वो कहता है कि वो सिर्फ नाम का पति है, नाम का होता तो ठीक था लेकिन आपने अहसान का पति बना दिया। वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि जंगल में छुपी हुई है और पुलिस से बचने की कोशिश कर रही है। अस्पताल में, राखी प्रीता के पास आती है और उससे कहती है कि अगर उन्होंने उसे दुख दिया है तो माफ कर दें लेकिन अब हमें अकेला छोड़ दे।
अभिनव को है अक्षरा के खो जाने का डर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा से कहता है कि हमारा रिश्ता नाम का है और आपका और भाईजी का रिश्ता सच्चा है। जो प्यार मैंने अभिमन्यु के आंखों में देखा है, वहीं प्यार आपकी आंखों में भी दिखता है। मैं आप दोनों के बीच आ रहा हूं, देखकर भी कैसे अनदेखा कर दूं। अक्षरा कहती है कि अब मेरी बात भी सुन लीजिए लेकिन अभिनव साफ-साफ मना कर देता है कि उससे नहीं हो पाएगा। जिसके बाद अगली सुबह अभिनव बिना बताए गाड़ी ठीक कराने के लिए चला जाता है। अक्षरा परेशान है कि अभिनव अपने दिल की बात क्यों नहीं कह पा रहा है। उधर आरोही सगाई से मना कर देती है और कहती है कि उसे थोड़ा टाइम और चाहिए। ये सुनकर मंजरी पैनिक हो जाती है और वजह पूछती है। वो आरोही के सामने हाथ जोड़ती है और सगाई करने के लिए कहती है। लेकिन दोनों समय मांगते हैं। दूसरी तरफ अक्षरा अपनी परेशानी नीला अम्मा के सामने रखती है तो वो उसे समझाती है कि अभिनव डर रहा है कि कहीं वो फिर से अकेला न पड़ जाए। आने वाले एपिसोड में दो ट्विस्ट आने वाले हैं जिसमें अभिमन्यु अपने भाई पार्थ से भिड़ जाएगा तो अक्षरा अभिनव के लिए पुलिस वालों से भिड़ जाएगी।
शो में आएगा 20 साल का गैप
तो वहीं कुंडली भाग्य में 20 साल का लीप आ गया है। प्रीता के दोनों बच्चे बड़े हो गए हैं। प्रीता का एक बेटा जो लुथरा परिवार के साथ रहता है वो बहुत बिगड़ैल है। शौर्य शराब के नशे में कार से उतरता है और वो कई लड़कियों के साथ होता है।इस बीच, जब वो लड़खड़ाता है तो उसके दोस्त उसे संभालने की कोशिश करते हैं। तभी, दो लड़कियों ने गेट से शौर्य शौर्य चिलाती हैं तो वो उन्हे अंदर बुलाता है और गालों पर किस करता है। तभी राखी की आवाज आती है तो वो अपने सभी दोस्तों को जाने के लिए कहता है क्योंकि उसकी दादी आ रही हैं। इस बीच, राखी शौर्य के कान पकड़ती है और उसे बताती है कि एक बार फिर वह सुबह घर लौट रहा है और उसे बताता है कि वह उसे निराश करता है क्योंकि उसने उसे बताया था कि जन्माष्टमी की पूजा में उसकी जरूरत है। शौर्य कहता है कि वो दो मिनट में तैयार हो जाएगा और पंडित जी के मंत्र शुरू होने से पहले आ जाएगा।