
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा रिकॉर्डिंग पर जाती है और उसके मन में वहीं बातें चल रही होती है और वो मां नहीं बन पाएगी। अक्षरा रिकॉर्डिंग नहीं कर पाती है और वहां से भाग जाती है। जिसके बाद वो बेहोश हो जाती है। हर्ष अक्षरा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचता है। जहां पता चलता है कि वो मां बनने वाली है। वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन नशे में चूर है और ऋषभ उससे मिलने के लिए आता है। अर्जुन नशे में कहता है कि मैंने ये सब प्रीता के लिए कहा, क्योंकि इसने मुझे चैलेंज किया था।
बच्चा गिराने का फैसला लेगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभिमन्यु को सब कुछ बता देती है। अभिमन्यु कुछ देर के लिए खुश होता है लेकिन उसे अक्षरा के लिए डर लगने लगता है। वो कहता है कि बच्चे से ज्यादा तुम जरूरी हो। अक्षरा कहती है कि अब हमारे हाथ में कुछ नहीं है, जो है उसे अपना लेना चाहिए,लेकिन अभिमन्यु अपने फैसले पर अटल है। अक्षरा और बाकी सभी घरवाले परेशान हो जाते हैं। अभिमन्यु बच्चे अबॉर्ड करने का फैसला लेता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि अक्षरा के पेट में दो बच्चे हैं तो वो इमोशनल हो जाता है। अब देखना होगा कि क्या वो अपना फैसला बदल देगा।
लूथरा परिवार को चैलेंज करेगा अर्जुन
वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन कहता है कि वो करण के साथ हुए धोखे का बदला लेगा। वो कहता है कि अगले 7 दिन में लूथरा परिवार को बर्बाद कर देगा और प्रीता से शादी करके रहेगा। ये बात अंजलि को बुरी लगती है और वो अर्जुन का नशा उतारने के लिए उसपर पानी फेंकती है। उधर प्रीता परेशान है कि अर्जुन बार-बार करण का जिक्र करता है और बदलना लेने की बात करता है। ऋषभ प्रीता को समझाने की कोशिश करता है। अगली सुबह अर्जुन लूथरा हाउस पहुंच जाता है और कल रात के लिए माफी मांगता है। प्रीता से घर से जाने के लिए कहती है लेकिन अर्जुन कहता है कि फिर भी प्रीता से शादी करके रहेगा और अगले सात दिनों में तुम्हारा सब कुछ छीन लूंगा।