नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिनव अक्षरा का नकली पति बनकर उसे जेल से बाहर निकाल लाता है जिसके बाद अभिमन्यु और मनीष अक्षरा को ढूंढने के लिए पठानकोट जाने की बात करते हैं। वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन को सांप काट लेता है। अर्जुन ये बात सभी से छिपाता है लेकिन प्रीता जान लेती है और पूछती है कि क्या हुआ। सांप का काटने का निशान देखकर सभी लोग पैनिक कर जाते है।
खतरे में अक्षरा की ईज्जत
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष अभिमन्यु से पठानकोट साथ चलने के लिए कहता है लेकिन मंजरी की हालत के बारे में सोच कर अभिमन्यु जाने से मना कर देता है। उधर अक्षरा को अभिनव अपने घर ले जाता है जहां वो अकेले रहता है क्योंकि उसकी कोई फैमिली नहीं है। अक्षरा अगले दिन अपने दोस्त के घर पहुंचती है जहां पहले से मनीष मौजूद होता है। मनीष कहता है कि अभिमन्यु ने साथ आने से भी मना कर दिया और अब तो नील की मौत का इल्जाम भी उसी के सिर पर आ रहा है। ये बात सुनकर अक्षरा चुपचाप वहां से निकल जाती है। जहां बाहर अभिनव उसका इंतजार कर रहा होता है और दोबारा मदद के लिए तैयार हो जाता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा की नौकरी लगवा देता, जहां एक शख्स की नियत अक्षरा पर खराब है।
अर्जुन के खून से भरी प्रीता की मांग
वही कुंडली भाग्य में अर्जुन की हालात खराब है और वो राखी को अपनी मां समझने लगा है क्योंकि अर्जुन पर जहर का असर हो रहा है। अर्जुन राखी से माफी मांगता है कि उसने बचपन में उसे बहुत तंग किया है। दोनों मां-बेटे की तरह बात करते हैं। तभी ऋषभ सैटेलाइट से प्रीता से बात करता है और जिस सांप ने अर्जुन को काटा है उसकी फोटो मांगता है। राखी, सृष्टि और करिश्मा मिलकर सांप को ढूंढकर उसकी फोटो लेकर आते हैं। ऋषभ सपेरन की मदद से बताता है कि सिरके की मदद से जहर के असर को कम किया जा सकता है। प्रीता खुद अपने मुंह से जहर बाहर खींचती है और इसी दौरान अर्जुन से खून से प्रीता की मांग भर जाती है।