नई दिल्ली। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस लता सबरवाल तो आपको याद ही होंगी… जी हां वही लता जिन्होंने स्टार प्लस के चर्चित शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के पहले सीजन में अक्षरा बनी हिना खान की मां का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता पाई थी। आज भी लोग लता को अक्षरा की मां के तौर पर ही देखते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरियल में मां का किरदार निभाने वाली लता मात्र 48 साल की हैं और असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत हैं। रील लाइफ में हमेशा घर या किचन में दिखने वाली लता को असल जिंदगी में ट्रैवलिंग का बेहद शौक है और वो इन दिनों प्रकृति की गोद में घूमने जा पहुंची हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
शिलॉन्ग पहुंची लता
लता सबरवाल इन दिनों नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरत वादियों में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। लता शिलॉन्ग में हैं और यहां की कई फोटोज भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की है। बता दें कि सीरियल में हमेशा बांधनी की साड़ियों में दिखने वाली लता असल जीवन में काफी स्टाइलिश हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लाइफ अपडेट और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
लता फ़िलहाल टीवी और फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर बतौर इन्फ्लुएंसर काम करती हैं। लता को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि लता सबरवाल ने सीरियल ये रिश्ता में अपने ऑनस्क्रीन पति यानी अक्षरा के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर संजीव सेठ से ही शादी की थी। ये दोनों रील के साथ-साथ रियाल लाइफ में भी पति-पत्नी हैं। लता और संजीव एक-दूसरे से ये रिश्ता के दौरान मिले, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी रचा ली। लता सबरवाल ने शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”विवाह” में उनकी भाभी की भूमिका निभाई थी। लता के इस किरादर को भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।