नई दिल्ली। ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैंस इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के तीसरे संस्करण में अक्षय कुमार और अरसद वारसी के एक साथ आने की जानकारी सामने आई है। इस फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। ऐसे में इस फिल्म से एक बार फिर एक्टर सौरभ शुक्ला के भी जुड़ने की खबरें सामने आई हैं। आपको बता दें कि ‘जॉली एलएलबी’ के बीते दोनों पार्ट में सौरभ शुक्ला ने जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी की भूमिका निभाई थी। अब फिल्म की तीसरी क़िस्त को लेकर सौरभ ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
‘जॉली एलएलएबी 3’ पर सौरभ शुक्ला का बयान
सौरभ शुक्ला ने ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा- ‘मैं तो आपकी बिरादरी से सुनता रहता हूं की जॉली 3 बन रही है।’ वहीं जब एक्टर से इन खबरों की सच्चाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘हां, बातचीत चल रही है, लेकिन मैं कुछ दिनों में पुष्टि कर पाऊंगा।’
अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ एक बार स्क्रीन शेयर करने को लेकर उन्होंने कहा- ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और इस मौके का इंतजार कर रहा हूं।’
अरशद वारसी भी कर चुके हैं पुष्टि
रिपोर्ट्स की माने तो, जॉली एलएलबी के तीसरे भाग में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे। अरशद वारसी ने हाल ही में इस फिल्म का हिस्सा बनने की पुष्टि की थी। अरशद ने ये भी कहा था फिल्म को लेकर काफी चीज़ों पर विचार चल रहा है और फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू हो जाएगी।