newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने कनाडियन नागरिकता पर तोड़ी चुप्पी, बोले आवेदन किया है जल्द भारतीय पासपोर्ट मिलेगा

Akshay Kumar: जहां उनकी फिल्मों को लेकर उनसे सवाल किए गए वहीं उनसे कनाडा की नागरिकता को लेकर भी सवाल किया गया। अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता को लेकर क्या कुछ कहा यहां हम आपको यही बताएंगे।

नई दिल्ली। बीते दिन अक्षय कुमार ने कई प्रश्नों के जवाब दिए हैं। अक्षय कुमार जिनके लिए ये साल कुछ अच्छा नहीं गया है। उनकी काफी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और राम सेतु से अक्षय कुमार की जो उम्मीद थीं वो भी अब टूट गई हैं। अक्षय कुमार भी इस बात को लेकर काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी बहुत सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर बिजनेस नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में हाल ही में अक्षय कुमार हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में अभिनेता राम चरण के साथ मौजूद हुए और उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। जहां उनकी फिल्मों को लेकर उनसे सवाल किए गए वहीं उनसे कनाडा की नागरिकता को लेकर भी सवाल किया गया। अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता को लेकर क्या कुछ कहा यहां हम आपको यही बताएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

अक्षय कुमार को कई बार उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। कई बार इसी कारण से उनकी फिल्मों का बहिष्कार भी हुआ है। अभी हाल ही में आई उनकी फिल्म रक्षाबंधन के समय में भी ये बात उठी थी। अक्षय कुमार भी इस पर समय – समय पर जवाब देते आए हैं लेकिन एक बार फिर से अक्षय कुमार ने खुलकर अपनी बात रखी है। 2019 में हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप समिट में अक्षय ने कहा था कि वो जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले हैं।

2022 के हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप में उन्होंने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया हुआ था लेकिन कोविड की वजह से देरी हुई है। अक्षय कुमार ने कहा “कनाडियन पासपोर्ट रखने से ऐसा नहीं होता है कि मैं कम भारतीय हूं। मैं भी भारतीय हूं। हां मैंने इसके लिए 2019 में आवेदन किया था। उसके बाद पैंडेमिक आ गया। 2 या ढाई साल सब बंद हो गया। मैं उम्मीद करता हूं जल्द मुझे पासपोर्ट मिल जाएगा। अब देरी हो रही उसके लिए मैं क्या करूं, मैं थोड़ी न पांडेमिक लाया हूं। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

इसके अलावा अक्षय कुमार ने फिल्मों को लेकर को लेकर बात की और बताया कि अगर वो एक साल में पांच फिल्म करते हैं इसमें समस्या क्यों है। मैं एक साल में चार फिल्म करता हूं, विज्ञापन भी करता हूं। मैं काम करता हूं चोरी नहीं कर रहा हूं। मैं समझ नहीं पाता हूं लोग मुझसे कहते हैं आप सुबह जल्दी क्यों उठ जाते हैं, जबकि सुबह तो उठने के लिए ही है। मैं समझ नहीं पाता मैं क्या गलत कर रहा हूं। मैं काम करूंगा। अगर किसी फिल्म को 50 दिन की जरूरत है तो और 90 दिन की जरूरत है तब भी।