नई दिल्ली। अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं। दूसरे सेलेब्स कि जहां साल में 1 फिल्म ही आ पाती है तो वहीं, अक्षय अपनी अपनी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग महीने भर में पूरी कर लेते हैं। फैंस में भी अक्षय कुमार की फिल्मों का क्रेज काफी देखने को मिलता है। एक्टर की जब भी कोई फिल्म रिलीज के लिए तैयार होती है तो सोशल मीडिया पर उसके नाम का ट्रेंड छा जाता है। हालांकि बीते कुछ सालों से लोगों में अब वो क्रेज नहीं दिख रहा जो पहले एक्टर की फिल्मों को लेकर रहता था। अक्षय की ‘पृथ्वीराज’, कठपुतली, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में बैक टू बैक रिलीज हुई लेकिन सभी फिल्में एक तरह से फ्लॉप ही गईं। अपनी फिल्मों को मिल रहे खराब प्रदर्शन और बॉलीवुड में लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। एक्टर अक्षय कुमार ने बताया है कि आखिर क्यों बॉलीवुड फिल्मों का ग्राफ गिर रहा है।
आरआरआर स्टार राम चरण के साथ काम करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्मों के फ्लॉप (Akshay Kumar On Flop Bollywood Movies) होने के कारणों पर खुलकर बात करते हुए फिल्म निर्माताओं को दोष दिया। लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने से खुद के करियर को लेकर परेशान अक्षय कुमार ने कहा कि हिंदी फिल्मों का जो लगातार प्रदर्शन गिर रहा है, जैसे फिल्म फ्लॉप हो रही हैं उसके लिए निर्माता दोषी हैं, न कि दर्शक।
मार्वल फिल्म का उदाहरण देते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि हमें कुछ एपिक फिल्में बनाने की जरूरत हैं। लोग ये नहीं चाहते कि वो बस पैसे बहाएं। बल्कि वो चाहते हैं कि अगर उनका पैसा लगे तो वो पैसा वसूल भी हो। हॉलीवुड को देखिए वो कैसे नई-नई फिल्में लाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। खैर अक्षय ने तो फ्लॉप फिल्मों के लिए ठीकरा निर्माताओं पर फोड़ दिया है। अब देखना होगा कि निर्माताओं का इस पर क्या कुछ बयान सामने आया है।