
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार देश में चल रहे हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। एक्टर को इंडस्ट्री में अपनी बेबाक राय के लिए जाना जाता है। हालांकि बोलो जुबान केसरी में विज्ञापन के बाद उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। अब सम्राट पृथ्वीराज एक्टर ने अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने की घटना पर दुख जाहिर किया है और भगवान से लोगों के सुरक्षित बाहर आने की प्रार्थना भी की है। ये बात तो सभी जानते हैं कि कल शाम यानी 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा था। जिसमें कई लोगों के लापता और मौत की आशंका जताई जा रही है। कल से घटनास्थल और आस-पास की जगहों पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक 15 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
अक्षय कुमार ने जाहिर किया दुख
इस घटना से सभी लोग स्तब्ध है क्योंकि इस वक्त अमरनाथ यात्रा चालू है और लगातार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा 12 साल में तीसरी बार हुआ है जब अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटा हो। इस घटना से अक्षय कुमार काफी परेशान हैं। उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए लिखा-‘बादल फटने के बाद #अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना बादल फटने के बाद #अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना’।
Deeply pained at the loss of lives at Baltal near the holy cave at #Amarnath shrine after the cloudburst. Prayers for everyone’s peace and safety ??
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2022
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फिलहाल घटनास्थल पर भारतीय सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों की जान बचा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है लेकिन वहां बारिश हो रही है और बहकर आया पहाड़ों का मलबा ज्यादा दिक्कत पैदा कर रहा है। पहलगाम और बालटाल में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। सेना हेलीकॉप्टर की मदद से खाने का सामान और दवाइयां पहुंचा रही हैं। बताया जा रहा है कि कल तक सब कुछ सामान्य था लेकिन अचानक की बादल फट गया और तेज बहाव के पानी के साथ पहाड़ों का मलबा भी खिसक गया, जिसकी वजह से कई लोग उसकी चपेट में आ गए।