newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sky Force: अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म स्काई फोर्स, अगले साल होगी रिलीज

Sky Force: इस फिल्म से एक्टर वीर पहाड़िया डेब्यू करने वाले हैं। अक्षय कुमार और वीर के अलावा फिल्म में  सारा अली खान और निम्रत कौर भी दिखने वाली हैं। फिल्म को संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने मिलकर निर्देशित किया है, जबकि फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे  है

नई दिल्ली। अक्षय कुमार जल्द ही अपनी आगामी फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं, लेकिन एक्टर के एंटरटेनमेंट का डोज यही खत्म नहीं होने वाला है क्योंकि पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही एक्टर ने दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्टर ने अपकमिंग फिल्म का टीजर भी शेयर किया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए जानते है कि टीजर में क्या खास है।


सामने आया धमाकेदार टीजर

एक्टर की अपकमिंग फिल्म का नाम स्काई फोर्स है,जोकि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समय की बनी है। छोटे से टीजर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आवाज भी सुनाई दे रही हैं। टीजर में लाल बहादुर शास्त्री कह रहे हैं कि” तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वला नहीं है. एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे…जय हिंद.” बताया जा रहा है फिल्म की कहानी उन पायलटों की है, जिन्होंने  सभी चुनौतियों को पार करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती और सबसे घातक हवाई हमले को अंजाम दिया था।


अगले साल रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म से एक्टर वीर पहाड़िया डेब्यू करने वाले हैं। अक्षय कुमार और वीर के अलावा फिल्म में  सारा अली खान और निम्रत कौर भी दिखने वाली हैं। फिल्म को संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने मिलकर निर्देशित किया है, जबकि फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे  है। फिल्म अगले साल आज ही के दिन रिलीज होगी,यानी 2 अक्टूबर 2024 को। टीजर की छोटी की झलक देखकर ही फैंस का काफी एक्साइटेड हैं। अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं, जो लखनऊ में चल रही हैं। फिलहाल एक्टर  मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के प्रमोशन में बिजी हैं।