Connect with us

मनोरंजन

Akshay Kumar: कुछ नया करने जा रहे हैं अक्षय कुमार, यूजर्स ने कहा- अब जो करना ढंग का करना यार…

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि कुछ नया करने जा रहा हूं..काफी मेहनत की है और काफी समय से इस पर काम कर रहा हूं..

Published

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल में कई फिल्में करते हैं जिसमें कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती हैं तो कुछ बुरे तरीके से पिट जाती है। ये साल तो एक्टर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है क्योंकि बैक-टू-बैक एक्टर की फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं। हालांकि इसके बाद भी हेरा फेरी 3, ओह माय गॉड 2,कैप्सूल गिल,गोरखा और सेल्फी समेत कई फिल्में रिलीज का इंतजार कर रही हैं। अब एक्टर ने एक वीडियो जारी कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है क्योंकि वो कुछ नया करने वाले हैं। हालांकि वो  क्या नया करने वाले हैं..इस बारे में एक्टर ने कोई खुलासा नहीं किया है।

कुछ खास करने के लिए तैयार हैं खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि कुछ नया करने जा रहा हूं..काफी मेहनत की है और काफी समय से इस पर काम कर रहा हूं..आप लोगों से शेयर करता हूं…बताता हूं..कमाल की चीज है। इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- कुछ नया करने में जो बात है..वो किसी और चीज में नहीं है। वीडियो सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि एक्टर क्या नया करने वाले हैं। फैंस एक्टर को अपने नए काम के लिए बधाई दे रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर भी मजे भी हैं।


फनी मीन्स हो रहे शेयर

एक यूजर ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा- तो कर ना भिडू,। एक अन्य यूजर ने लिखा- इस बार जो भी करना ढंग का करना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भाई,भाई बता ना…कुछ तो बता ना..।एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- देखो कौन कह रहा है,उन्होंने अभी कई फिल्में डब की हैं!। एक्टर ने फैंस को सस्पेंस में रखा है लेकिन ये नहीं बताया है कि वो क्या करने वाले हैं। अब फैंस भी बेताब हो चुके हैं इस राज को जानने के लिए। खैर हम इंतजार करेंगे कि एक्टर क्या नया सरप्राइज देने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement