Akshay Kumar: केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार, दर्शन के बाद एक्टर ने पूजा-अर्चना भी की
Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। अक्षय ने कल यानी मंगलवार 23 मई को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और साथ ही उनकी पूजा-अर्चना भी की। आपको बता दें कि बाबा के दर्शन के लिए अक्षय कुमार अकेले ही गए थे उनके साथ उनकी फैमिली नहीं गई थी। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है।
नई दिल्ली। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में से एक है। इन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में की है। अक्की को लोग उनकी फिटनेस और स्टंट के लिए पहचाना जाता है। अभिनेता इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। अभिनेता अभी हाल ही में केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे है। उनकी दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अक्की ने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए। अक्षय को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए और उनसे सेल्फी की मांग करने लगे।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Bollywood actor Akshay Kumar visited Baba Kedarnath temple today and offered prayers. pic.twitter.com/0KLkYSF8Cz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2023
अक्षय कुमार केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। अक्षय ने कल यानी मंगलवार 23 मई को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और साथ ही उनकी पूजा-अर्चना भी की। आपको बता दें कि बाबा के दर्शन के लिए अक्षय कुमार अकेले ही गए थे उनके साथ उनकी फैमिली नहीं गई थी। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। उनकी फिल्म की शूटिंग देहरादून में हो रही है। यहीं से एक्टर बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे थे। दर्शन के बाद एक्टर को देखकर उनके फैंस की काफी लंबी लाइन लग गई जो उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते थे। अक्षय ने अपने सभी फैंस की इच्छा पूरी की।
Video: @akshaykumar sir visited #KedarnathTemple today morning. pic.twitter.com/UnuqlEXSTE
— Akshay Kumar 24×7 (@Akkistaan) May 23, 2023
अक्षय कुमार का आउटफिट
अक्षय कुमार ने इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में अब नए पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला वहां हो रही बर्फबारी की वजह से लिया गया है क्योंकि यहां आए दिन काफी भारी संख्या में श्रद्धालु देखे जा रहे है। अब ऐसे में वहां भीड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है।