newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने “बड़े मियां छोटे मियां” एक्टर टाइगर श्रॉफ के लिए कही बड़ी बात

Akshay Kumar: फिल्म इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है और अभी अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में इमरान हाश्मी के साथ व्यस्त हैं लेकिन अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बागी एक्टर टाइगर श्रॉफ के लिए बड़ी बात कही है यहां हम आपको वही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। इस साल टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार एक साथ “बड़े मियां और छोटे मियां” फिल्म में दिखने वाले हैं। हमने अमिताभ बच्चन और गोविंदा को पहले इस औतार में देखा था और लोगों ने फिल्म को काफी एन्जॉय किया था। एक बार फिर से वही टेस्ट और कॉमेडी के साथ थ्रिलर एक्शन लेकर आ रहे हैं इस बार खिलाड़ी कुमार और हीरोपंती एक्टर टाइगर श्रॉफ। इस फिल्म को टाइगर ज़िंदा है और सुल्तान जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है और अभी अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में इमरान हाश्मी के साथ व्यस्त हैं लेकिन अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बागी एक्टर टाइगर श्रॉफ के लिए बड़ी बात कही है यहां हम आपको वही बताने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडया हैंडल पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। जहां उन्होंने बताया है कि उन्होंने कभी किसी के लिए इस तरह नहीं लिखा है लेकिन क्योंकि वो टाइगर श्रॉफ से प्रभावित हैं और उनसे इंस्पायर हुए हैं। इसलिए वो ऐसा लिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस नोट में अपने पुराने दिन को याद दिया है और बताया है कि उनकी उम्र का उनकी फिटनेस से कोई लेना-देना नहीं है। और उनकी उम्र सिर्फ डिग्री के कागज़ पर लिखे नंबर्स हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने लिखा है, “डियर टाइगर, मैं ऐसा कोई नहीं हूं जो अक्सर लेटर्स लिखता है बल्कि मैं उनमें से हूं जो लिखता नहीं है। लेकिन आज कुछ खास वजह से मुझे ये लिखने का मन हुआ। आज से 32 वर्ष पहले मैंने अपना करियर एक्शन फिल्म से शुरू किया था। इन दशकों में मुझे कई बार ऐसा लगा कि मैं अब सब कुछ कर चुका हूं। लेकिन बस 15 दिन बड़े मियां छोटे मियां के शूट ने मैंने खुद को परखा है। शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से। दर्द, पैर टूटना, चोट लग्न मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन मेरे कम्फर्ट जोन से किसी ने भी मुझे बाहर नहीं निकला, जिस तरह मुझे अली अब्बास ज़फर और उनकी टीम ने निकाला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

खिलाड़ी कुमार ने आगे लिखा, “भाई शिकायत नहीं कर रहा हूं , रोज फिजियोथेरपी चल रही है। क्योंकि जीवन का मजा हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने में ही है। नए दरवाज़े तभी खुलते हैं जब हम धक्का देते हैं। पहाड़ भी हिलाने से खिसकते हैं। हम भी इस दुनिया में धक्के खाकर ही आए हैं। मैं अपनी लिमिट्स को धक्का देकर उत्साहित हो रहा हूं और मुख्य रूप से तब जब मैं उसके साथ ये सब कर रहा हूं जो तब पैदा हुआ जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

अक्षय आगे लिखते हैं, “तेरे साथ ये शूट करके बढ़िया लग रहा है। हमने कुछ बेहतरीन करतब यानी स्टंट्स किए हैं। हमने फिटनेस पर बात की है वर्क-आउट पर बात की है और साथ में खूब वॉलीबॉल खेला है। मैं फिर से जवान महसूस कर रहा हूं। मैं युवा होने को एन्जॉय कर रहा हूं और मेरी फिटनेस मुझे याद दिला रही है कि 55 साल की मेरी उम्र सिर्फ मेरे जन्म प्रमाण पत्र पर ही है। इसलिए, मुझे प्रेरणा देने, मुझे उत्साहित करने और मुझे अपने कम्फर्ट जोन से ली शुक्रिया टाइगर श्रॉफ। आप और बड़े मियां छोटे मियां की पूरी टीम को मेरा प्यार और स्नेह है। चियर्स, अक्षय।