newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: दर्शकों का प्यार पाकर गदगद हुए अक्षय कुमार, ट्वीट कर OMG-2 और गदर-2 के लिए भी कहा शुक्रिया

Akshay Kumar: ओएमजी 2 और गदर 2 से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ओपनहाइमर और बार्बी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही थीं लेकिन गदर-2 और ओएमजी-2 आने के बाद दर्शकों ने दोनों हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ घरेलू फिल्मों को देखना पसंद किया।

नई दिल्ली। सनी देओल की गदर-2 की वेब में भी अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। जहां गदर-2 250 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है,जबकि अक्षय कुमार की ओएमजी-2 100 करोड़ी होने वाली है। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब अक्षय कुमार ने दोनों ही फिल्मों पर प्यार बरसाया है और ट्वीट कर दर्शकों को धन्यवाद दिया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या लिखा।


अक्षय कुमार ने किया दर्शकों का शुक्रिया

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दर्शकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ओएमजी-2 और गदर-2 दोनों की मिक्स वीडियो शेयर कर लिखा- ओएमजी-2 को इतना प्यार देने और हमें भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे महान सप्ताह देने के लिए हमारे दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी का प्यार और आभार…#गदर-2 और #ओएमजी-2। एक्टर ने अपने ट्वीट में गदर-2 को भी पूरी जगह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म ओएमजी-2 में गदर-2 का ज़िक्र किया और फिल्म का आइकॉनिक गाना उड़ जा  काले कावां…गाना गाया था। हालांकि सनी देओल को अपने प्रमोशन से लेकर सोशल मीडिया पर भी ओएमजी-2 का जिक्र करते हुए नहीं देखा गया।


सुधर रहे सिनेमाघरों के हालात

ओएमजी 2 और गदर 2 से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ओपनहाइमर और बार्बी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही थीं लेकिन गदर-2 और ओएमजी-2 आने के बाद दर्शकों ने दोनों हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ घरेलू फिल्मों को देखना पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर दोनों की फिल्में अच्छे से चल रही हैं। कोविड और बॉयकॉट वेब के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का अकाल पड़ गया।दर्शक थिएटरो तक नहीं पहुंच रहे थे। हालांकि अब बॉक्स ऑफिस के हालात सुधर रहे हैं और दर्शक सिनेमाघरों तक जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।