
नई दिल्ली। कल एक खबर आई थी जिसमें हमें ये पता चला था कि अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले हैं। जब ये खबर आई और अक्षय कुमार एक वीडियो आया, तब चारों तरफ खबर फ़ैल गई और लोगों को लगा कि अक्षय कुमार अब छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म में दिखने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म में नज़र नहीं आने वाले हैं। बल्कि कल जो वीडियो आया था उसमें आधा सच है और आधा झूठ है। इस फिल्म का नाम वेदांत मराठे वीर दौडाले सात (Vedat Marathe Veer Daudale Saat) होने वाला है। जिसमें भारत के वीर सेनानियों की वीरता को दिखाया जाएगा। लेकिन क्या इस फिल्म Vedat Marathe Veer Daudale Saat में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुख्य भूमिका में होंगे या नहीं ? इस खबर के बारे में यहां बात करेंगे।
Here’s the #FirstLook of AKSHAY KUMAR as CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ… Director #MaheshManjrekar’s #VedatMaratheVeerDaudleSaat is slated for release in #Diwali 2023. #AkshayKumar pic.twitter.com/Yx4XtBDzxx
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2022
आपको बता दें अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक फुल फिल्म में काम करने वाले नहीं हैं, बल्कि जिस फिल्म का पोस्टर और वीडियो कल रिलीज़ किया गया था उस फिल्म में अक्षय कुमार का सिर्फ कैमियो रोल ही होने वाला है। पिंकविला ने इस खबर का खुलासा किया है और बताया है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार के रूप में, फिल्म में कैमियो की भूमिका करते नज़र आएंगे।
यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के इर्द गिर्द घूमती हुई उनके 7 वीर सेनानियों की वीरता की, कहानी को कहेगी। अक्षय कुमार ने इस किरदार को निभाने के लिए 20 से 25 दिन की तैयारी की है, जिसमें उन्होंने बहुत से ट्रेनर्स से सहायता ली है। पिंकविला के करीबी सूत्रों ने पिंकविला को बताया कि इस फिल्म में अक्षय कुमार मराठी बोलते नज़र आएंगे और अपनी संवाद शैली से दर्शकों को आश्चर्यचकित करने वाले हैं। फिल्म में उच्च दर्ज़े के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।
आपको बता दें अक्षय कुमार को इस फिल्म को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था। असल में जो वीडियो कल रिलीज़ किया गया उसमें काफी सारे बल्ब, वीडियो में दिख रहे थे, जिसके बाद लोगों ने कहा कि आखिर उस समय बल्ब कहां से आ गए, जबकि तब बिजली की खोज ही नहीं हुई थी। लेकिन इस बात का जवाब देते हुए पिंकविला को बताया गया कि ऐसा सिर्फ फिल्म को उचित लाइटिंग देने के लिए हुआ है। उन बल्ब का असल फिल्म से, कोई संबंध नहीं है। एक फिल्म को शूट करने में काफी लाइट की आवश्यकता होती है और उन बल्ब का इस्तेमाल सिर्फ इस कारण से हुआ है। वेदांत मराठे वीर दौडाले फिल्म को दिवाली 2023 में रिलीज़ किया जाएगा।