newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bell Bottom: अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर दिल्ली में करेंगे लॉन्च

Bell Bottom:बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपड़ेट ये है कि इसका ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) आज रिलीज होना जा रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर चर्चा में हैं। दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपड़ेट ये है कि इसका ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) आज रिलीज होना जा रहा है। खिलाड़ी कुमार ट्रेलर को दिल्ली में पूरी टीम के साथ आज शाम को लॉन्च करेंगे। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि फैंस काफी समय से बेल बॉटम की रिलीज डेट का भी इंतजार कर रहे हैं।

akshay kumar bell bottom

बता दें कि अक्षय कुमार आज शाम 5 बजे बेल बॉटम का ट्रेलर दिल्ली में अपनी पूरी टीम के साथ लॉन्च करेंगे। इस खबर से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उनकी हर फिल्म की तरह इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी धमाकेदार होने वाला है।

अक्षय कुमार ने बताया कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 अगस्त 2021 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट का रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा हुमा कुरेशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर अहम रोल में नजर आएंगे। वही फिल्म का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

3D में रिलीज होगी बेल बॉटम

इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर बड़ी अपड़ेट दी थी कि ये फिल्म 3D में रिलीज होगी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की थी। वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था- ’19 अगस्त को पूरे फील के साथ थ्रिल अनुभव करना। बेल बॉटम 3D में आ रही है।’

इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘सूर्यवंशी’ भी रिलीज के लिए तैयार है। सूर्यवंशी अक्षय की मचअवेटेड फिल्म है। ये पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते अभी तक रिलीज नहीं हुई है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ शामिल हैं।