
नई दिल्ली। ओएमजी ….अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर भी उनकी फिल्म के नाम जैसा ही है, जिसने आते ही बवाल कर दिया है। ओएमजी 2 का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है,जिसमें अक्षय कुमार का लुक देख फैंस के होश उड़ गए हैं। ये फिल्म का दूसरा पोस्टर है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पोस्टर के अलावा ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी जल्द सामने आएगा। ट्रेलर में अक्षय कुमार भोलेनाथ बनकर शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
View this post on Instagram
नया पोस्टर रिलीज
ओएमजी-2 का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। पहले पोस्टर में अक्षय कुमार का चेहरा नहीं दिखाया गया लेकिन दूसरे पोस्टर में साफ-साफ एक्टर का चेहरा दिखाया गया है,जिसमें वो भगवान शिव बने दिख रहे हैं। पोस्टर में एक्टर के माथे पर भस्म और सिर पर लंबी-लंबी जटाएं हैं। अक्षय कुमार आसमान की तरफ देख रहे हैं। एक्टर का लुक काफी इंटेस है। फैंस लुक को देखकर कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में काफी कुछ देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लुक को शेयर किया। पोस्टर को शेयर कर लिखा- बस कुछ दिनों में…..।टीजर जल्द आएगा..11 अगस्त को तैयार रहें। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी का भी फिल्म ने नया लुक जारी किया गया है।
View this post on Instagram
जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
गौरतलब है कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी दिन फिल्म को टक्कर देने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर भी रिलीज होने वाली है। इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी इसी तारीख को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट डाल दी। फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि फिल्म को फाइनल लुक देने में देरी हो रही है। बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं।