
नई दिल्ली। 11 अगस्त का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए काफी खास रहा, क्योंकि एक साथ दो बड़ी फिल्में पर्दे पर रिलीज हुई। पहली सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर-2 और दूसरी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी-2। दोनों की फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है। दोनों फिल्मों के लिए लगातार फैंस टिकट बुक कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के रिलीज का आज दूसरा दिन है, तो चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
#Gadar2 creates HISTORY….
Collects ₹40+cr (Early Estimate)
Sunny Deol is BACK…. Blockbuster #SunnyDeol #AmeeshaPatel #AnilSharma #Gadar pic.twitter.com/EwPgAAWiAl— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) August 11, 2023
उम्मीद से ज्यादा कम गई गदर-2
पहले बात करते हैं कि फिल्म गदर-2 की। सनी देओल की फिल्म को फैंस से भरपूर प्यार मिला है, लेकिन फिल्म शुरुआत में थोड़ी बोरिंग लगती है लेकिन सेकेंड हाफ के बाद फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलता है। पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 35-40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 40 करोड़ की नेट कमाई की। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक हफ्ते पहले ही शुरू हो गई थी।
Thank you with all my heart 🙏🏻 https://t.co/BHdRaoirrg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 12, 2023
वीकेंड पर बढ़ सकती है फिल्म की कमाई
बात करें अगर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी-2 की तो फिल्म ने अपनी उम्मीद के हिसाब से कलेक्शन किया है। रिलीज से एक हफ्ते पहले ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया और 27 कट लगाए। पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 8-10 करोड़ कमाएगी। फिल्म ने अपने ओपनिंग-डे पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म के बोल्ड टॉपिक को देखते वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ सकती है। हालांकि अभी देखना होगा कि दोनों ही फिल्में अपने वीकेंड पर कितना कलेक्शन करने में कामयाब रहती हैं।