![Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Dubbed Release Date: कार्तिक आर्यन की शहजादा से पहले इस दिन यूट्यूब पर रिलीज़ होगा Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी डब्ड वर्जन](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/01/kartik-aaryan-1-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन इन दिनों चर्चित सितारों में से एक हैं और उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही हैं। पहले भी कार्ति आर्यन ने यंग जेनरेशन और खासकर लड़कियों के दिल में अपनी जगह बना रखी थी। लड़कियों के दिल में अपनी जगह बना रखी रही इसका मतलब ये नहीं है कि लड़कों के बीच उनका क्रेज़ नहीं था बल्कि भूल भुलैया 2 के आने के बाद कार्तिक आर्यन का प्यार लड़के और लड़कियों, बड़े और बूढ़ों सभी के बीच काफी बढ़ गया है। आज दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी फिल्मों का खुली बाहों से स्वागत कर रहे हैं। अब फरवरी में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा से तैयार खड़े हैं। वहीं अला वैंकुंठपुरमलो फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज़ डेट और रिलीज़ होने वाले प्लेटफार्म की जानकारी भी सामने आ गई है यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।
#AlaVaikunthapurramuloo (Hindi) | 3 Days To Go | Releasing On 2nd Feb 2023 Only On Our YouTube Channel #Goldmines #AlaVaikunthapurramulooHindi @alluarjun @hegdepooja pic.twitter.com/1PXc4glZbU
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) January 30, 2023
हाल ही में पुष्पा फिल्म से अपना नाम बनाने वाले अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैंकुंठपुरमलो ने अपने रिलीज़ के समय खूब नाम कमाया है। इस फिल्म का हिंदी के अलावा अन्य भाषा में बना वर्जन आप यूट्यूब पर देख सकते हैं वहीं खबर आई है कि अब मेकर्स इसके हिंदी डब्ड वर्जन को भी रिलीज़ करने की तैयारी कर चुके हैं।
अला वैंकुंठपुरमलो की हिंदी डब्बड वर्जन की रिलीज़ डेट आ गई है और गोल्डमाइंस ने ये घोषणा की है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को 3 फरवरी को गोल्डमाइंस के यूट्यूब प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। वैसे तो बहुत से लोगों ने इसके अन्य भाषा में बनी फिल्म को देखा है लेकिन अब हिंदी दर्शक के लिए ये एक खुशखबरी है कि वो इस फिल्म के हिंदी वर्जन को देख सकते है और वो भी मुफ्त में।
कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म इसी का रीमेक है और 10 फरवरी को फिल्म हिंदी वर्जन में रिलीज़ होनी है। ऐसे में इस दौरान अला वैंकुंठपुरमलो फिल्म को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज़ करने से शहजादा फिल्म के कलेक्शन में फर्क पड़ सकता है। वैसे भी पठान फिल्म जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर चल रही है उससे शहजादा फिल्म के कलेक्शन में भी असर पड़ने वाला है। अब अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैंकुंठपुरमलो की रिलीज़ डेट भी आ गई है। खैर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा पर इसका असर पड़ता है या नहीं ये वक़्त बताएगा दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि वो शहजादा रिलीज़ से पहले फ्री में गोल्डमाइंस के यूट्यूब पर अला वैंकुंठपुरमलो फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन को देख सकते हैं।