
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अलग-अलग फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप हंसते-हंसेत लोटपोट हो जाएंगे।
एक पुराने वीडियो को उन्होंने शेयर किया। इस वीडियो में अलाया डांस की प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रही हैं और उनके साथ एक लड़का दिखाई दे रहा है, जो उनकी मदद कर रहा है लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि वह एक दम से चीख पड़ती हैं।
दरअसल, वह अपनी डांस क्लास में बालों में एक्सटेंशन लगा कर गई थीं और इस स्टेप को करते हुए उनके एक्सटेंशन निकल जाते हैं। इसे देख उनके साथ में खड़ा लड़का कुछ ज्यादा ही घबरा जाता है। जो देखने में काफी मजेदार है।
View this post on Instagram
उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह डांस करते दिखाई दे रही हैं। डांस के दौरान उनका हेयर बैंड गिरता जा रहा है। अलाया ने को कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं कभी डांस क्लास में हेयर एक्सटेंशन नहीं उपयोग करूंगी। ये प्रतिक्रियाए अनमोल हैं।”वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी, अलाया ने फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की।