
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा(Ali Fazal and Richa Chadha) के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है क्योंकि ऋचा चड्ढा(Richa Chadha Pregnant) मां बनने वाली हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये खुशखबरी दी थी। कपल ने कोविड के वक्त शादी की थी और पूरे रीति रिवाज के साथ की थी। इस खुशखबरी के साथ-साथ दोनों स्टार्स आर्थिक तौर पर भी तरक्की कर रहे हैं। जी हां अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा(Ali Fazal- Richa Chadha’s Net Worth) 74 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। दोनों ने कड़ी मेहनत के बाद इतनी संपत्ति हासिल की है।
View this post on Instagram
2021 के बाद बढ़ी अली फजल और ऋचा चड्ढा की ग्रोथ
बीते कुछ सालों में अली फजल और ऋचा चड्ढा(Ali Fazal- Richa Chadha’s Net Worth) की संपत्ति में ग्रोथ देखी गई है। पहले बात करते है ऋचा चड्ढा की( Richa Chadha’s Net Worth), जिनकी साल 2021 में संपत्ति 8 करोड़ से 12 करोड़ रुपये बढ़ी है, जिसके साथ ग्रोथ के मामले में एक्ट्रेस ने 412.5% की छलांग लगाई है। जिसके साथ आज वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ बताई गई है।जबकि एक समय में अली फज़ल(Ali Fazal Net Worth) की कुल संपत्ति 6-8 करोड़ बताई गई थी लेकिन मिर्जापुर जैसी फिल्में करने के बाद एक्टर की कुल संपत्ति 33 करोड़ पहुंच गई है। आज कपल 74 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं और लग्जरी जीवन जी रहे हैं।
View this post on Instagram
बढ़ा दिए अली फजल ने अपने रेट
ऋचा चड्ढा एक फिल्म के 1 से 2 करोड़ लेती हैं। फुकरे 3 में भोली पंजाबन का रोल प्ले करने के एक्ट्रेस ने 1 रुपये लिए हैं। जबकि अली ने मिर्ज़ापुर सीज़न 2 के लिए पर एपिसोड 12 लाख रुपये लिए थे। जबकि मिर्जापुर सीजन 3 के लिए एक्टर पहले से ज्यादा फीस वसूलने वाले हैं। उन्होंने अपनी फीस में 30 फीसदी की ज्यादा डिमांड की है। कुल मिलाकर कपल हर साल पहले से और ज्यादा अमीर होता जा रहा है…।हालांकि अब दोनों अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।