नई दिल्ली। जैस्मिन भसीन को आज कौन नहीं जानता है। जैस्मीन भसीन एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन में भी काम करती हैं। उन्होंने 2011 में तमिल फिल्म वानम से डेब्यू किया था। भसीन को टशन-ए-इश्क में ट्विंकल तनेजा और दिल से दिल तक में टेनी भानुशाली की भूमिका के लिए जाना जाता है। जैस्मिन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस का जन्म 28 जून 1990 को कोटा में हुआ था। जैस्मिन के चुलबुले पन का हर कोई दीवाना है अब ऐसे में अभिनेत्री के जन्मदिन पर लोगों ने एक्ट्रेस को भर-भर के बधाई दी है। जैस्मिन के जन्मदिन की एक बधाई उनके लिए सबसे खास है और वो बधाई उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी की तरफ से हैं। अली गोनी ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन को खास अंदाज में विश किया-
View this post on Instagram
जैस्मिन के जन्मदिन पर अली का प्यारा भरा विश
अली गोनी ने एक्ट्रेस के 33वें जन्मदिन पर खास अंदाज में एक्ट्रेस को विश किया। अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बहुत ही प्यार भरे शब्द लिखें हैं। अली ने लिखा मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे सोलमेट .. सिर्फ बोल नहीं रहा सच में तेरे बिना मैं कुछ नहीं और ये तुम्हें पता है कि.. तेरे बिना मेरा इंजन नहीं चलता हाहा क्योंकि, हम ही तो हमारी दुनिया है, अल्लाह तुझे बहुत सारी खुशियां दे.. बहुत बहुत सारा प्यार। हैप्पी 16
View this post on Instagram
जैस्मिन ने किया रिएक्ट
अली गोनी के इस पोस्ट पर जैस्मिन भसीन ने रिएक्ट करते हुए लिखा इमोशनल कर दिया। वहीं रूबीना दिलैक ने भी अली गोनी के इस पोस्ट पर लिखा ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो। वहीं एक यूजर ने लिखा सबसे अच्छी चीज अली की यह हैं कि वह अपनी सीमाएँ पार नहीं करता है। अली की बहुत ही सभ्य तस्वीरें होती है जैस्मिन के साथ वरना तो ये लोग रिलेशनशिप के एक हफ्ते बाद ही दिखावा करते हैं औऱ उसके अगले हफ्ते ब्रेकअप।