नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स बेहतरीन और लग्जरी कार के शौकीन होते हैं। आए दिन कोई न कोई स्टार नई कार खरीदता दिखता है। बीते महीने पहले श्रद्धा कपूर ने लेम्बोर्गिनी खरीदी थी, जबकि आलिया ने रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (Range Rover Autobiography) खरीदी जिसकी शुरुआती कीमत 3 करोड़ है। इसकी कीमत 3 करोड़ से शुरू 7 करोड़ तक होती है लेकिन इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है..क्या खास होता है इनमें, जो इसे बाकी कारों से अलग और महंगा बनाता है।
View this post on Instagram
3 इंजन के साथ आती है गाड़ी
आलिया भट्ट ने लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी(Range Rover Autobiography) का एलडब्ल्यूबी एडिशन खरीदा है। ये कार अपने कंफर्ट और हाई टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती हैं। इस कार की शोरूम कीमत 3.16 करोड़ रुपये है। आलिया ने जिस कार को खरीदा है, उसकी रंग कार्पेथियन ग्रे है, जो दिखने में काफी एलिगेंट लगता है। बात करें कार की तो ये कार का इंजन तीन इंजन विकल्प के साथ आता है। जिसमें इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) 4395, एआरएआई माइलेज-8.77 किमी/लीटर,बूट स्पेस 541 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी-7 के साथ आती है।
पैसेंजर एयरबैग की सुविधा है मौजूद
इसका पहला इंजन 3.0-लीटर पेट्रोल, दूसरा-4.4-लीटर और तीसरा- 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ आता है। आलिया की कार का इंजन 3.0 लीटर का है, जिसका पावर 346 बीएचपी का है और ये 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार की स्पीड की बात करें तो ये 282 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है..आसान शब्दों में कहे तो हवा से बात कर सकती हैं। गाड़ी के कंफर्ट जोन की बात करें तो इसमें आपको 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 1600W मेरिडियन साउंड सिस्टम भी मिलेगा, साथ ही एलेक्सा की कनेक्टिविटी भी मिलेगी। सेफ्टी के लिए पैसेंजर एयरबैग की सुविधा भी मौजूद है।