newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramayana: सीता के किरदार के लिए सही नहीं आलिया भट्ट?, ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी की बात सुन एक्ट्रेस को लगेगा झटका

Ramayana: अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण (Lakshmana) का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। सुनील लहरी ने माता सीता के किरदार पर बात करते हुए एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट नाराज हो सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा है सुनील लहरी ने ऐसा…

नई दिल्ली। रामानंद सागर की (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) तो लगभग सभी लोगों ने देखी है। इसे उस दौर में तो लोगों का भरपूर प्यार मिला ही साथ ही आज के वक्त में भी लोग बड़े उत्साह के साथ इसे देखते हैं। अब दौर नया है और जल्द ही रामायण पर एक नई फिल्म नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) बनाने जा रहे हैं तो इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक, नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की इस रामायण में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रभु श्री राम और एक्ट्रेस आलिया भट्ट माता सीता (Sita) के किरदार में (Alia Bhatt) नजर आएंगी। अब जैसे ही रणबीर कपूर के राम और आलिया भट्ट के सीता बनने की बात सामने आई तो उनका विरोध होने लगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स रणबीर कपूर के एक बीफ खाने वाले बयान को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। तो वहींं, आलिया भट्ट को भी यूजर्स अपने निशाने पर ले रहे थे।

Ranbir Kapoor Alia Bhatt

अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण (Lakshmana) का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। सुनील लहरी ने माता सीता के किरदार पर बात करते हुए एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट नाराज हो सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा है सुनील लहरी ने ऐसा…

Sunil Lahri

हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने रणबीर और आलिया के राम, सीता बनने पर बात करते हुए कहा कि ये किरदार ऐसे हैं जिनके चेहरे पर मासूमियत होना जरूरी है। चेहरे पर वो झलक आना जरूरी है। माता सीता के किरदार के रूप में आलिया भट्ट को देखें तो उनके चेहरे से हार्शनेस और मैच्योरिटी दिखती है। हां, पांच साल पहले की आलिया ये किरदार कर सकती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)


वहीं, आगे रणबीर कपूर को लेकर सुनील लहरी ने कहा कि वो राम का किरदार कर सकते हैं क्योंकि उनका चेहरा शांत है और चेहरे पर नॉटिनेस दिखाई देती है। वो अभी भी राम के किरदार के लिए बिलकुल फिट हैं। अब इस तरह से देखा जाए तो इशारो-इशारों में सुनील लहरी ने बता दिया है कि आलिया भट्ट फिल्म में माता सीता का किरदार निभाने के लिए सही नहीं है।

Sunil Lahri

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद जारी है। इस फिल्म में साउथ एक्टर राम और कृति सेनन माता सीता का किरदार निभाते नजर आई हैं। फिल्म की कहानी, किरदारों और डॉयलाग को लेकर काफी बवाल जारी है। अब देखना होगा कि नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली रामायण लोगों का दिल जीत पाती है या नहीं…