नई दिल्ली। कलाकार पूरे साल मेहनत करता है और एक दिन उसे उसके लिए सम्मानित किया जाता है। जी सिने अवॉर्ड्स का कलाकारों के साथ दर्शक भी काफी इंतजार करते है। ऐसे में कल यानी रविवार को जी सिने अवॉर्ड 2023 को आयोजित किया गया। जहां कई सेलेब्रेटिज शामिल हुए, यह समारोह को रविवार को मुम्बई में हुआ था। इस इवेंट में सारे एक्टर और एक्ट्रेस ने चार चांद लगा दिया। इस दिन हर किसी को देखने लायक था। जी सिने अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर आलिया, शाहिद कपूर, कियार आडवाणी, रश्मिका मंदाना, कार्तिक आर्यन, पूजा हेगड़े सहित अन्य सितारे शामिल हुए। जिसमें कई एक्टर और एक्ट्रेस ने बाजी मारी और अवॉर्ड अपने नाम किया।
#AliaBhatt during Zee Cine Awards red carpet ?? @viralbhayani77 pic.twitter.com/CFRMKmCwxa
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 27, 2023
आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
आलिया भट्ट बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में एक्टिंग कर लोगों से काफी कनेक्ट किया है। अभी अभिनेत्री ने गंगूबाई में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर एक अलग जगह बनाई है। आलिया को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए काफी सराहना मिली साथी ही एक्ट्रेस को फिल्म गंगूबाई के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिला था। वहीं अब अभिनेत्री को zee cine award 2023 में भी गंगूबाई के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है।अभिनेत्री ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
आलिया का आउटफिट
वहीं आलिया के आउटफिट की बात करें तो जी सिने अवॉर्ड के दौरान आलिया ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आईं इसमें आलिया बेहद खूबसूरत दिखीं। आलिया की हॉटनेस देख कोई नहीं बता सकता कि अभिनेत्री एक बच्चे की मां है। आलिया का आउटफिट हाइस्लिट है साथ ही इसके आलिया ने ग्रीन कलर का नेकलेस पहना जो उनके आउटफिट पर मैच कर रहा था। अभिनेत्री ने अपने बालों को वेवी ही रखा।