newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आलिया भट्ट की हमशक्ल ने मुंबई में खरीदा अक्षय कुमार का करोड़ों का फ्लैट

Chandni Bhabhda Bought Akshay Kumar’s Flat: बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी एक रेप्लिका हैं जो अचानक से चर्चा में आ गई हैं और इनके चर्चा में आने की वजह कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके जैसे दिखने वाले, उनके रेप्लिका हमारे बीच मौजूद है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह सोशल मीडिया और इस पर कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स ने हमारे बीच अपनी एक मज़बूत पैठ बनाई है, उसके बाद से बॉलीवुड सेलेब्स हो या खेल जगत के सुपरस्टार इनके हमशक्लों को ढूंढ़ना मुश्किल नहीं रह गया है। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी एक रेप्लिका हैं जो अचानक से चर्चा में आ गई हैं और इनके चर्चा में आने की वजह कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, हम यहां बात कर रहें हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के तरह हुबहू एक्सप्रेशन देकर उनकी तरह एक्टिंग करने के लिए मशहूर कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभदा (Chandni Bhabhda) उर्फ़ चांदनी मिमिक की। दरअसल, चांदनी (Chandni Bhabhda) अभी महज़ 25 साल की हैं और 25 साल की छोटी उम्र में उन्होंने मायानगरी मुंबई में अपना ख़ुद का आलीशान फ्लैट ख़रीदा है। चांदनी (Chandni Bhabhda) ने ये फ्लैट मुंबई के अंधेरी इलाक़े में ख़रीदा है और आपको जानकर और ज़्यादा हैरानी होगी कि चांदनी(Chandni Bhabhda) ने ये फ्लैट बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से ख़रीदा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

चांदनी (Chandni Bhabhda) ने अपने सोशल मीडिया पर अपने घर के गृह प्रवेश की फ़ोटोज़ भी शेयर की हैं और वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने ये घर EMI पर ख़रीदा है। अभी उन्हें EMI भी भरनी है इसलिए वो धीरे-धीरे अपने घर का डेकॉर करेंगी। हालांकि, चांदनी (Chandni Bhabhda) ने कहा कि वो अपने घर को राजस्थानी और बॉलीवुड टच के साथ सजाना चाहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

बता दें कि, चांदनी मिमिक (Chandni Bhabhda) सोशल मीडिया की पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर में से एक हैं। चांदनी (Chandni Bhabhda) के इंस्टाग्राम पर 469K फॉलोवर हैं। चांदनी (Chandni Bhabhda) ने लॉ की पढ़ाई की है और वो एक VJ भी रह चुकी हैं लेकिन फ़िलहाल चांदनी (Chandni Bhabhda) फ़ुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हैं।