Alia Bhatt: आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की तबीयत बेहद नाजुक, एक्ट्रेस ने कैंसिल किए अपने सारे काम

Alia Bhatt: बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के नाना ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इसी बीच आलिया को आईफा के लिए अबू धाबी जाना था

Avatar Written by: May 28, 2023 9:42 am
ALIA

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस के सबसे करीबी और प्यारे शख्स की तबीयत बेहद खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। हम आलिया के नाना नरेंद्र राजदान की बात कर रहे हैं, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस के नाना की तबीयत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो नरेंद्र राजदान फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रहे है। इसी परेशानी के चलते वो काफी समय से अस्पताल में भर्ती हैं, हालांकि अब उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। नाना की खराब तबीयत को देखते हुए आलिया ने अपने सारे काम कैंसिल कर दिए हैं।

alia bhatt1

आईसीयू में भर्ती हैं एक्ट्रेस के नाना

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के नाना ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इसी बीच आलिया को आईफा के लिए अबू धाबी जाना था लेकिन एक्ट्रेस ने अपने सारे प्लान कैंसिल कर दिए हैं और वो अपने नाना के पास हैं। आलिया अपने नाना  नरेंद्र राजदान के काफी करीब हैं और वो इस बात की जिक्र काफी बार कर चुकी हैं।  नरेंद्र राजदान की उम्र  95 साल है और वो फेफड़ों के इंफेक्शन से पीड़ित हैं, जो काफी बढ़ गया है। अपने नाना की तबीयत को देखते हुए एक्ट्रेस ने सारे काम कैंसिल कर दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gucci


 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आएंगी नजर

काम की बात करें तो भले ही आलिया आईफा नहीं पहुंची हैं लेकिन उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। अब एक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखने वाली हैं, जिसके हाल ही में पोस्टर रिलीज किए गए हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस ‘जी ले जरा’ में दिखने वाली हैं। जबकि एक्ट्रेस  ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के जरिए हॉलीवुड में भी अपनी साख मजबूत करने वाली हैं।