newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kudmayi OUT NOW: आलिया ने शेयर किया अपनी फिल्म का आखिरी गाना, दिखी रॉकी-रानी की ड्रीमी शादी की झलक

Kudmayi OUT NOW: फिल्म के सारे गाने तो आप पहले ही सुन चुके हैं, लेकिन ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साउंडट्रैक का आखिरी गाना ‘कुड़माई’ आज रिलीज कर दिया गया। इस गाने को आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है ‘This song gives me butterflies every single time! #Kudmayi OUT NOW!’

नई दिल्ली। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं। ये फिल्म बीते 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को रॉकी और रानी की थोड़ी नॉन रियलिस्टिक पर बहुत ज्यादा रोमांटिक प्रेम कहानी पसंद आ रही है। इस फिल्म से फिल्ममेकर करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्शन की कुर्सी संभाली है और जब करण डायरेक्टर हों तो मैजिक होना तो लाजमी है। ये बात करण जौहर ने एक बार फिर साबित कर दी है। फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सब ए वन है। फिल्म के सारे गाने तो आप पहले ही सुन चुके हैं, लेकिन ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साउंडट्रैक का आखिरी गाना ‘कुड़माई’ आज रिलीज कर दिया गया। इस गाने को आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है ‘This song gives me butterflies every single time! #Kudmayi OUT NOW!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

Kudmayi गाने को सारेगामा म्यूजिक लेबल के तले रिलीज किया गया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के इस गाने को सिद्धार्थ माल्या ने अपने सुरों से सजाया है। इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्ट्चार्य ने लिखे हैं और गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है।

ये गाना जितना ही प्यारा है, उससे भी ज्यादा खूबसूरत इस गाने का वीडियो है। इस गाने के वीडियो में रॉकी और रानी का लैविश वेडिंग सीक्वेंस फिल्माया गया है। जो किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं है। बड़े से आलिशान रॉयल लोकेशन, राजवाड़ा सेट और महंगे चमकते कपड़ों में तैयार रॉकी-रानी और उनका पूरा परिवार। करण जौहर ने इसे शानदार बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी है, तो वहीं मनीष मल्होत्रा ने फैशन के मामले में एक बार फिर बाजी मार ली है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ धर्मा प्रोडक्शन के तले बनाई गई है। फिल्म की कहानी शशांक खेतान, इशिता मोइत्रा और सुमित रॉय ने लिखी है। फिल्म में धर्मेंद, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं।