
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इसमें इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है जिनकी लाइफ काफी विवादों में घिरी रही है। उन्हीं में से एक है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, जिन्होंने शो में एंट्री लेते ही शो में मसाला देना शुरू कर दिया है। आलिया ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए और साथ ही उन्होंने शो में एंट्री लेते वक्त भी कई चीजें कही। अब आलिया को रोते हुए भी देखा जा रहा है इस बार वह अपने बेटे को याद करते हुए रो रही है।
View this post on Instagram
आलिया सिद्दीकी को बेटे की आई याद
दरअसल, आलिया सिद्दीकी अकेले रो रही होती है और उनके घर में बने नए दोस्त अभिषेक मल्खान उनसे पूछते है कि क्या हुआ जिसके बाद वो बताती है कि वो अपने बेटे को याद करके रो रही है। आलिया ने कहा कि “मेरा छोटा बच्चा मतलब मेरा बेटा मेरे जैसा ही है। वो भी सब कुछ अपने अंदर रखता है, जैसे मैं अपनी कोई भी बात किसी से नहीं कहती हूं अंदर रखती हूं वैसे ही वो भी सब कुछ अपने मन के अंदर रखता है। अगर उसको मेरी याद आएगी भी तो वो बोलेगा नहीं वह किसी के साथ अपना दर्द नही बाटता।
View this post on Instagram
नवाज के साथ तलाक पर बोली आलिया
आलिया कहती है कि मेरा बेटा नहीं बोलता है जबकि मेरी बेटी बोल देती है। मेरा बेटा किसी से कुछ भी नहीं बोलता है और सोच-सोच कर अपनी तबियत खराब कर लेता है। जब उसकी तबियत खराब होती है तो उसे मेरी जरूरत पड़ती है। आलिया कहती है कि अगर वो तलाक ना लेती तो वो यहां कभी नहीं आती क्योंकि अब उनको अपने करियर के बारे में भी सोचना है। आलिया ने आगे कहा कि हम जिस काम को करने का सोच लें उसे करना बेहद जरूरी होता है।