newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BB OTT 2: आलिया सिद्दीकी ने सुनाया नवाजुद्दीन सिद्दीकी से प्यार और अलग होने तक का किस्सा, नए मिस्ट्री मैन का भी खोला राज

BB OTT 2: जियो सिनेमा पर 17 जून से ‘बिग बॉस ओटटी’ का सीजन 2 प्रीमियर हो रहा है। शो में एंट्री के शुरुआती दो दिनों में तो आलिया सिद्दीकी शांत दिखीं लेकिन तीसरे दिन उन्होंने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपने प्यार और अब मौजूदा वक्त में उनकी लाइफ में शामिल हुए मिस्ट्री मैन को लेकर भी खुलासे किए हैं…

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहीं आलिया सिद्दीकी अब ‘बिग बॉस ओटटी’ के सीजन 2 में नजर आ रही हैं। जियो सिनेमा पर 17 जून से ‘बिग बॉस ओटटी’ का सीजन 2 प्रीमियर हो रहा है। शो में एंट्री के शुरुआती दो दिनों में तो आलिया सिद्दीकी शांत दिखीं लेकिन तीसरे दिन उन्होंने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपने प्यार और अब मौजूदा वक्त में उनकी लाइफ में शामिल हुए मिस्ट्री मैन को लेकर भी खुलासे किए हैं…

nawazuddin siddiqui.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग प्यार की बताई कहानी

दरअसल, शो में आलिया सिद्दीकी ने साइरस ब्रोचा संग बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सारी बातें बताईं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए आलिया कहती हैं कि साल 2003 में पहली बार उनकी मुलाकात नवाज (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) संग हुई थी। उस वक्त नवाज का भाई असिस्टेंट था और मैं एकता नगर में एक पीजी में रहा करती थी। जब मुझे पीजी से बाहर निकाल दिया गया तो नवाज के भाई ने मुझे रहने के लिए जगह दी। मैं वहां सहज नहीं थी। उसी दौरान मैंने नवाज की तस्वीरें देखीं। मुझे उनकी (नवाज) आंखें काफी पसंद आई और फिर धीरे-धीरे हमारे बीच प्यार बढ़ने लगा। बाद में हम लिव इन में रहने लगे। ऐसी ही हमारी जिंदगी चली।

Nawazuddin Siddiqui Talk About Flop Film.

अपनी लाइफ के नए मिस्ट्री मैन को लेकर किया खुलासा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपनी लव स्टोरी को शेयर करने के बाद आलिया ने अपने नए पार्टनर के बारे में भी खुलासा किया। आलिया सिद्दीकी ने बताया कि उनकी लाइफ में जिस नए मिस्ट्री मैन की एंट्री हुई है वो इटैलियन है। आलिया सिद्दीकी ने अपने नए पार्टनर की तारीफ करते हुए कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि वो काफी हैंडसम है। वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और काफी प्रोटेक्टेड फील कराता है। उसने ये कहा कि वो मेरी आंखों को पसंद करता है। फिर हमारे बीच बातें हुई और अब हम साथ हैं। आलिया ने कहा कि में 19 सालों बाद रिश्ते में आ रही हूं। मुझे अब इस रिश्ते के लिए कोई डर नहीं है।

BB OTT 2

आगे आलिया सिद्दीकी से जब सायरस ने पूछा कि क्या वो दोबारा शादी के बंधन में बंध सकती हैं तो आलिया ने सीधे तौर पर इससे इंकार कर दिया। आलिया ने कहा कि अब वो इस जन्म में तो शादी के बारे में सोचेंगी भी नहीं। उन्हें अब शादी पर भरोसा नहीं है।