newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Gangubai Kathiawadi: ओटीटी पर नहीं रिलीज होगी आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी’, मेकर्स ने बताई पीछे की बड़ी वजह

OTT Gangubai Kathiawadi: फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड पर फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।वीकेंड पर 13.32 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल कर रही हैं। फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पहले और दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। पहले कहा गया था कि फिल्म रिलीज के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अब खबरें हैं कि फिल्म के मेकर्स और  डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने के फैसले को बदल दिया है। मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है।

gangubai

मेकर्स ने बनाई पीछे की वजह

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड पर  फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।वीकेंड पर 13.32 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही।अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म  23.82 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर चुकी है। फिल्म की इसी अच्छी रफ्तार को देखते हुए मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है। डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि अगर फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी तो सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखने के लिए नहीं आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai ?? (@aliaabhatt)


बॉक्स ऑफिस पर छाई आलिया की फिल्म गंगूबाई

पहले कहा गया था कि गंगूबाई काठियावाड़ी’ को सिनेमाघरों में रिलीज के 4 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि ओटीटी पर फिल्म स्ट्रीम का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये खबर बुरी है। बता दें कि आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी  रेड-लाइट एरिया कमाठीपुरा की फेमस क्वीन गंगूबाई पर आधारित है। जिन्होंने वेश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने वेश्यावृत्ति को कानून हक दिलाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी बात की थी।