newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 22 March 2023: कायरव और अक्षरा के बीच मिटेंगे सारे गिले-शिकवे तो प्रीता की हालत है बेहद नाजुक

Tv Serials Update 22 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा से कहता है कि आज हमारा रिश्ता और गहरा हो गया है। मुझे लगा कि उदयपुर से आने के बाद सब कुछ बदल गया है लेकिन मैं गलत था।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा ने सबूत जुटा लिए हैं लेकिन पुलिस वाले काम करने को तैयार नहीं है। पुलिस इंस्पेक्टर कहता है कि जांच कल करेंगे लेकिन अक्षरा अड़ जाती है और कहती है कि वो कोर्ट जाएगी। अक्षरा अपनी हिम्मत से अभिनव को छुड़ा लेती है। वहीं कुंडली भाग्य में  करण हो भी महसूस होता है कि प्रीता उसे बुला रही है। वो बैचेन हो उठता है।इस बीच, राखी बेचैन महसूस कर रही है क्योंकि उसके दिल में कुछ अशुभ होने का संकेत दिया है।

manjari-arohi

सगाई के लिए हां करेगी आरोही

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा से कहता है कि आज हमारा रिश्ता और गहरा हो गया है। मुझे लगा कि उदयपुर से आने के बाद सब कुछ बदल गया है लेकिन मैं गलत था। अगर उदयपुर नहीं गया होता तो ये अहसास नहीं होता। उधर शैफाली सबके सामने अपना मेकअप उतारती है और उसके रिश्ते की सच्चाई दिखाती है। शैफाली के चेहरे पर चोटों के निशान देखकर हर कोई हैरान हो जाती है। वो कहती है कि मैं अभी तक अपने बेटे की वजह से चुप थी लेकिन अब नहीं। शैफाली कहती है कि गलती तुमने की है तो सजा भी तुम्हें मिलेगी। निकल जाओ इस घर से। आनंद भी शैफाली का सपोर्ट करता है और कहता है कि अगर ये मेकअप पुलिस के सामने उतरा होता तो तुम जेल के अंदर होते। इस घर में शैफाली रहेगी, तुम नहीं। महिमा भी बीच में बोलने की कोशिश करती है लेकिन आनंद चुप करा देता है। उधर कायरव अक्षरा की मदद करने कसौली पहुंच जाता है। हालांकि वहां का नजारा देखकर वो वापस जाने लगता है लेकिन अभिनव उसे घर चलने के लिए कहता है। घर का माहौल देखकर कायरव उदास हो जाता है। अभिनव कायरव को समझाता है तो वो अक्षरा को गले लगा लेता है।उधर अभिमन्यु घर छोड़कर जाने की बात करता है क्योंकि 6 साल पहले उसने भी गलती की थी। हालांकि आरोही के सगाई के फैसले के बाद वो रुक जाता है।

rakhi or nidhi

प्रीता की हालत है बेहद नाजुक

वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता की हालत बहुत खराब है, उसे खून बहुत बह चुका है। ये देखकर सृष्टि और राजवीर दोनों परेशान हैं।इस बीच, राखी करण के लिए एक गिलास हल्दी वाला दूध लाती है और बिस्तर पर लेटते ही उसके बालों में हाथ फेरती है,जिससे उसे आराम मिले।राखी प्रीता के बारे में सोचती है जो हमेशा सभी दवाओं से ऊपर प्यार और देखभाल करती थी। ऋषभ अपने कमरे में टहल रहा है, राखी के प्रति निधि के दुर्व्यवहार पर अपने गुस्से पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, और उस समय के बारे में सोचता है जब प्रीता राखी को एक रानी और अपनी माँ की तरह मानती थी। दूसरी तरफ शौर्य अपने दोस्त के साथ क्लब में पार्टी कर रहा है और जमकर शराब पी रहा है।