newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Allu Arjun: नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत कर फूले नहीं समा रहे हैं अल्लू अर्जुन, फैंस के साथ सेलिब्रेट किया खास पल, देखें वीडियो

Allu Arjun: बता दें कि इस बार तेलुगू सिनेमा की झोली में 11 नेशनल फिल्म अवॉर्ड गिरे हैं और बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता है। इसके साथ ही एक्टर ने इतिहास भी रच दिया है, क्योंकि वो पहले ऐसे साउथ के एक्टर बन गए हैं, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है

नई दिल्ली।69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है और गंगूबाई से लेकर पुष्पा तक का जलवा देखने को मिला। इस बार आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई के लिए और कृति सेनन को मिली के लिए अवार्ड दिया गया। इस बार साउथ की फिल्मों ने भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बाजी मारी। अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। पुरस्कार मिलने के बाद एक्टर के फैंस के बीच खुशी का माहौल है। एक्टर अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशी का माहौल

अब सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का अपने फैंस के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने फैंस के साथ अपनी खुशी को जाहिर करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक्टर अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ दिख रहे हैं और अवॉर्ड शो की अनाउंसमेंट होते ही खुशी के झूम उठते हैं। एक्टर अपनी पत्नी और मां से भी गले मिलते दिख रहे हैं।ये नजारा एक्टर के हैदराबाद के घर का है,जहां उन्होंने अपने फैंस के साथ मुलाकात भी की और सबका आभार प्रकट किया।

तेलुगू सिनेमा की झोली में गिरे 11 नेशनल फिल्म अवॉर्ड गिरे

बता दें कि इस बार तेलुगू सिनेमा की झोली में 11 नेशनल फिल्म अवॉर्ड गिरे हैं और बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता है। इसके साथ ही एक्टर ने इतिहास भी रच दिया है, क्योंकि वो पहले ऐसे साउथ के एक्टर बन गए हैं, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है। गौरतलब है कि बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए फिल्म आरआरआर, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स फिल्म आरआरआर,स्पेशल ज्यूरी अवार्ड के लिए शेरशाह और बेस्ट कोरियोग्राफी को लिए RRR के प्रेम रक्षित को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।