
नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहर भी देखी जाती है। एक्टर जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं। एक्टर के करियर की शुरुआत साल 2003 में के. राघवेंद्र राव की गगोत्री से हुई, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टर ने अपने करियर के साथ-साथ अपनी संपत्ति में भी जोरदार इजाफा किया। अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ की 474 करोड़ है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर की कमाई के लिए सोर्स हैं…।
View this post on Instagram
कितनी है नेट वर्थ
अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ की 474 करोड़ है। एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट, रियल स्टेट, खुद की अलग-अलग कंपनियां और हेल्थ केयर स्टार्टअप चलाते है, जिससे एक्टर की ताबड़तोड़ अर्निंग होती है। अल्लू अर्जुन के पास लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है,जिसमें करोड़ों की गाड़ी और प्राइवेट चैट तक शामिल है।
View this post on Instagram
कितना करते हैं फिल्मों का चार्ज
अल्लू अर्जुन एक फिल्म का 125 करोड़ चार्ज करते हैं। पुष्पा-1, आर्या,आर्या-2, Bunny,Sarrainodu,S/O Satyamurthy, Julayi जैसी फिल्मों में काम किया है, जहां उन्होंने 100 करोड़ से ऊपर की ही फीस ली है। माना जा रहा है कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा-2 के लिए 150-200 करोड़ लेने वाले हैं।
View this post on Instagram
ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं करोड़ों
अल्लू अर्जुन कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं। एक्टर कोकाकोला, केएफसी,जोमाटो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। इसके अलावा एक्टर के पास आलीशान संपत्ति भी है। हैदराबाद में एक्टर का एक लैविश बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड़ है। जबकि मुंबई में 3 बीएचके फ्लैट भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। एक्टर मे 60 करोड़ की प्रॉपर्टी अलग-अलग जगहों पर ले रखी है।
View this post on Instagram
7 कंपनियों के मालिक हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन के खुद की 7 कंपनियां भी है,जिसे वो रन करते हैं। इसमें प्रोडक्शन हाउस, ओटीटी प्लेटफॉर्म और रेस्तरां शामिल हैं। अल्लु स्टूडियो, 800- जुबली(नाइट क्लब), buffalo wild wings की फ्रेंचाइजी, AAA सिनेमा, Aha ओटीटी प्लेटफॉर्म। अपनी इन कंपनियों से भी एक्टर लाखों कमाते हैं।
View this post on Instagram
लग्जरी कार का है कलेक्शन
अल्लू अर्जुन के पास 3 लग्जरी कार, 1 लग्जरी वैनिटी वैन, एक प्राइवेट जेट और 1 स्पोर्ट बाइक है।एक्टर की वैनिटी वैन की कीमत ही 3-5 करोड़ है, जो बहुत ही लैविश है।