newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Irrfan khan: बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी हैं पहचान, एक्टिंग के साथ इस चीज का भी करते थे व्यापार

Happy Birthday Irrfan khan: इरफान भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन दर्शकों के दिल में एक्टर आज भी बसे हुए हैं। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। एक्टर अगर आज हमारे बीच होते तो वह अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे होते। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

नई दिल्ली। बीते वर्ष हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हैं, जिसकी वजह से इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा हैं। इन्हीं सितारे में से एक दिवंगत अभिनेता इरफान खान हैं, जिनको बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन एक्टर माना जाता हैं। इरफान भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन दर्शकों के दिल में एक्टर आज भी बसे हुए हैं। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। एक्टर अगर आज हमारे बीच होते तो वह अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे होते। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

क्रिकेटर बनने का था सपना

बॉलीवुड में इरफान खान के नाम से मशहूर एक्टर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान हैं। इरफान का बचपन काफी गरीबी में गुजरा था फिर भी इन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी। हालांकि, एक्टर को क्रिकेटर बनना था लेकिन पैसो की कमी के कारण यह अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाए। इरफान खान के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि इनकी हाइट 6 फिट से ज्यादा थी। एक्टिंग के साथ-साथ इरफान का टायर का बिजनेस भी था, हालांकि इरफान के पिता भी टायर का व्यापार करते थे।

एक्टर का वर्कफ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। जिसमें इन्होंने हिंदी मीडियम जैसी शानदार फिल्म की हैं। इसके अलावा इन्होंने द लंच बॉक्स, मदारी, करीब-करीब सिंगल, पीकू, मकबूल, हैदर, रोग, हासिल, थैक्यू, साहब बीवी और गैंगस्टर, बिल्लू बारबर और सलाम बॉम्बे जैसी शानदार फिल्में की हैं। एकटर को साल 2020 में कोलन इंफेक्शन हुआ था जिस कारण एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। हालांकि, एक्टर को कैंसर भी हुआ था लेकिन इन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी। आज एक्टर के बेटे बाबिल खान भी इनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं और वह भी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले चुके हैं।