newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जैकी चैन ऑन-स्क्रीन व असल जिंदगी में एक जैसे : अमायरा दस्तूर

अमायरा का फिल्मी करियर मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म ‘इस्सक’ से हुआ था। इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर भी नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने मिस्टर एक्स कालकांडी और राजमा चावल जैसी फिल्में की, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली उनकी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ है, जिससे बहुत उम्मीदें हैं।

नई दिल्ली। अभिनेत्री अमायरा दस्तूर, जिन्होंने 2017 की जैकी चैन एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में अभिनय किया था, का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा आइकन जैकी चैन का वास्तविक जीवन और ऑन-स्क्रीन जीवन एक जैसा है। एक सवाल-जवाब सत्र में एक ट्विटर यूजर ने उनसे जैकी चैन के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछा।

Jakie chain
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्टार के साथ खुद की एक तस्वीर के साथ जवाब दिया और लिखा, “वह बिल्कुल स्क्रीन व्यक्तित्व की तरह है! बेहद दयालु और मजाकिया। और वह मेरे जीवन के असली हीरो हैं।” अमायरा से तब पूछा गया कि क्या वह लिव-इन रिलेशनशिप में विश्वास करती हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अभी तलाक की दर इतनी अधिक है। मैं निश्चित रूप से यह मानती हूं कि शादी करने से पहले जोड़ों को कम से कम 1 साल तक साथ रहना चाहिए।”

Amayra Dastoor
अमायरा का फिल्मी करियर मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म ‘इस्सक’ से हुआ था। इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर भी नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने मिस्टर एक्स कालकांडी और राजमा चावल जैसी फिल्में की, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली उनकी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ है, जिससे बहुत उम्मीदें हैं।