
नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर हर हफ्ते कुछ न कुछ रिलीज़ होता रहता है। दर्शकों की आजकल पहली पसंद ओटीटी बन गई है और जब से ओटीटी पर तमाम बेहतरीन शो और फिल्म रिलीज़ होने लग गए हैं तब से दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म के दीवाने हो गए हैं। ज्यादातर दर्शक ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अमेज़न प्राइम पर फरवरी महीने में रिलीज़ हुआ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का शो फ़र्ज़ी दर्शकों को पसंद की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है। इस मार्च आखिर अमेज़न प्राइम पर ऐसा क्या ख़ास रिलीज़ होने वाला है जो दर्शकों की पहली पसंद बन सकता है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे। यहां हम आपको मार्च महीने में अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाले वेब सीरीज और फिल्म के बारे में बताएंगे।
Daisy Jones & The Six
रिलीज़ डेट – 3 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
Daisy Jones & The Six
इसकी कहानी टेलर जेंकिन्स के उपन्यास पर आधारित है। यह सीरीज 1970 के एक बैंक की कहानी को कहती है। जिसमें दो बेहतरीन सिंगर्स काम करते हैं। वो दोनों ही काफी फेमस हैं लेकिन जब वो अपने करियर की ऊंचाई पर होती हैं तो वो उसे छोड़ देती हैं और फिर वापस इसे चुनती हैं। आप इसे 3 मार्च से अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
The Swarm
रिलीज़ डेट – 4 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
The Swarm
यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा थ्रिलर सीरीज है। जिसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाना है। इसे 4 मार्च से आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर आप देख सकते हैं। इसमें आपको मानव और पृथ्वी के बीच के नाजुक संबंधों को समझने का मौका मिलेगा।
White Elephant
रिलीज़ डेट – 5 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
White Elephant
यह फिल्म दो पुलिसवालों की लाइफ पर आधारित है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे आप अमेज़न प्राइम पर 5 मार्च से देख सकते हैं।
Black Adam
रिलीज़ डेट – 15 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
Black Adam
दर्शकों की सबसे चहीती और पसंद की जाने वाली फिल्म ब्लैक ऐडम को अब आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इसे 15 मार्च को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा। सुपरहीरो अब बिग स्क्रीन के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। दर्शक इसका तमाम दिनों से इंतज़ार कर रहे थे।
Class of ‘07
रिलीज़ डेट – 17 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
Class of ‘07
यह एक बेहतरीन कॉमेडी सीरीज होने वाली है। यह लड़कियों के सर्वाइवल की कहानी है। जिसमें आपको बहुत सारे ड्रामा के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलती है। इसे अमेज़न प्राइम पर 17 मार्च से रिलीज़ किया जाएगा।
Hunter
रिलीज़ डेट – 22 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
Hunter
इसमें आपको सुनील शेट्टी देखने को मिलेंगे इसे आप 22 मार्च से ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। आपको बता दें इसे अमेज़न के मिनी ओटीटी प्लेटफार्म पर आप देख सकते हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर शो है जिसमें सुनील शेट्टी पुलिसवाले की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। 8 पार्ट में बनी इस सीरीज को आप 22 मार्च से अमेज़न मिनी टीवी पर देख सकते हैं।
The Power
रिलीज़ डेट – 31 मार्च
प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम
The Power
द पॉवर एक सीरीज है जिसे अमेज़न प्राइम पर 31 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज है। Toni Collette, Auliʻi Cravalho और John Leguizamo ने इस सीरीज में काम किया है। अगर आपको कोई बेहतरीन साइंस फिक्शन सीरीज देखनी है तो ये सीरीज एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आप इसे अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।