newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ambani family: बेटी के घर पूरे ठाट-बाट के साथ पहुंचा अंबानी परिवार, ट्रेडिशनल वियर पहन जीत लिया दिल

Ambani family: पैपराजी ने पूरे अंबानी परिवार को ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के घर के बाहर स्पॉट किया। जहां सभी लोग ट्रेडिशनल अवतार में दिखें।

नई दिल्ली। अंबानी परिवार का हर इवेंट काफी ग्रैंड होता है। अंबानी परिवार का हर फंक्शन टॉक ऑफ द टाउन होता है। मुकेश अंबानी की बेटी  ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने हाल ही में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें पूरे अंबानी परिवार ने शिरकत की। पार्टी में  मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, आकाश और श्लोका के बेटे पृथ्वी और अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी दिखी। अभी लोग रॉयल और ट्रेडिशनल अवतार में दिखें। तो चलिए जानते हैं कि पार्टी में क्या खास रहा।

mukesh

ट्रेडिशनल वियर में दिखा अंबानी परिवार

पैपराजी ने पूरे अंबानी परिवार को ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के घर के बाहर स्पॉट किया। जहां सभी लोग ट्रेडिशनल अवतार में दिखें। बात करें नीता अंबानी की तो नीता ब्लू और ग्रीन प्रेंटेड रॉय सिल्क साड़ी में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी कर लुक को पूरा किया।  तो श्लोका इंडो वेस्टर्न ड्रेस में दिखी। श्लोका ने येलो क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट कैरी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी साड़ी में स्पॉट की गई।जबकि राधिका मर्चेंट भी ट्रेडिशनल अवतार में देखी गई। सभी लोग एक साथ बहुत प्यारे लग रहे थे। मुकेश अंबानी और उनके बेटे सिंपली कुर्ता और पजामा में अपनी बेटी के घर पहुंचे। जबकि मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी येलो आउटफिट में बेहद क्यूट लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


दो जुड़वां बच्चों की मां हैं ईशा अंबानी

वाकई एक साथ पूरा परिवार बेहद प्यारा और रॉयल लगा। भले ही बिजनेसमैन अंबानी परिवार कितना भी बड़ा और बिजी हो लेकिन फैमिली वैल्यूज उन्हें हमेशा रही है। अंबानी परिवार का हर फंक्शन पूरे गुजराती ट्रडीशन्स के साथ पूरा किया जाता है, चाहे वो सगाई हो या शादी। गौरतलब है कि ईशा ने हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। दोनों जुड़वा बच्चों को लेकर वो अंबानी हाउस भी स्पॉट की गई थी।