नई दिल्ली। बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है। इन दिनों एक कॉन्ट्रोवर्सी बहुत तेजी से वायरल हो रही है और वो है विक्की कौशल और सलमान खान की। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें विक्की कौशल को सलमान खान ने इग्नोर कर दिया था। इसके बाद से फैंस दो गुटों में बट गए थे। एक तरफ जहां लोग विक्की कौशल का सपोर्ट कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ लोग सलमान खान के सपोर्ट में उतरे। अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इन दोनों एक्टर का एक वीडियो और तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे से गले मिलते दिखाई दिए है।
View this post on Instagram
सलमान खान ने विक्की को लगाया गले
दरअसल, इन दिनों आईफा की गूंज हर तरफ देखने को मिल रहा है। जहां कई सितारें पहुंचे है। वहीं का एक वीडियो है जिसमें भाईजान ग्रीन कॉर्पेट पर चलते दिख रहे है। जहां उन्हें विक्की कौशल दिखाई देते है जो कि इंटरव्यू दे रहे है। सलमान खान विक्की को देखकर पहले उनके कंधे पर हाथ रखते है फिर उनसे गले मिलते है। दोनों के इस वीडियो से ये साफ है कि इनके बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है। भाईजान के इस बर्ताव के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उधर कई लोग इस वीडियो को कैटरीना कैफ से भी जोड़ रहे है।
विक्की-सलमान का आउटफिट
विक्की कौशल और सलमान खान दोनों ही इस दौरान काफी हैडसम दिख रहे है। जहां सलमान खान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए वहीं विक्की कौशल भी ब्लैक चमकदार जैकेट में नजर आ रहे है।
दोनों के इस वीडियो को देख फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कल साइड हो गया था आज इसलिए गले लगाया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भाई बी लाइक, कैटरीना का ख्याल रखना। वहीं एक यूजर ने लिखा भाई ने कल वाला कांड सुधार लिया कैटरीना से फटकार मिली होगी। वहीं एक यूजर ने लिखा कल और आज में इतना सुधार भाईजान।