newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raghav Juyal: डेटिंग के कयासों के बीच राघव जुयाल ने बांधे शहनाज की तारीफों के पुल, डांसर ने कहा- मैं खुद उनसे..

Raghav Juyal: राघव जुयाल ने शहनाज गिल की तारीफ करते हुए कहा घरती पर सबसे मजबूत शख्स शहनाज गिल हैं। शहनाज गिल अंदर और बाहर दोनों तरफ से काफी स्ट्रॉन्ग हैं। मेरे हिसाब से शहनाज जितना स्ट्रॉन्ग कोई हो ही नहीं सकता हैं। राघव ने आगे कहा कि अगर कोई अपने आर्ट और क्रॉफ्ट के प्रति ईमानदार होना चाहता हैं तो वो शहनाज गिल से इसकी ट्रेनिंग ले।

नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सारे कास्ट काफी सुर्खियों में हैं। हर कास्ट किसी ना किसी वजह से छाया हुआ हैं। राघव जुयाल और शहनाज के रिश्ते की खबर सबसे ज्यादा फैल रही हैं दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऐसी खबरें काफी सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया हैं। फिल्म में दोनों एक दूसरे के अपोजिट में हैं, और इन दोनों के बीच क्यूट वाला रोमांस दिखाया गया हैं। ट्रेलर लॉन्च के बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को और हवा मिल गई। इसी बीच अब राघव जुयाल ने शहनाज की खूब तारीफ की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

राघव जुयाल ने शहनाज की तारीफ

राघव जुयाल ने शहनाज गिल की तारीफ करते हुए कहा घरती पर सबसे मजबूत शख्स शहनाज गिल हैं। शहनाज गिल अंदर और बाहर दोनों तरफ से काफी स्ट्रॉन्ग हैं। मेरे हिसाब से शहनाज जितना स्ट्रॉन्ग कोई हो ही नहीं सकता हैं। राघव ने आगे कहा कि अगर कोई अपने आर्ट और क्रॉफ्ट के प्रति ईमानदार होना चाहता हैं तो वो शहनाज गिल से इसकी ट्रेनिंग ले। राघव ने कहा कि शहनाज काफी ईमानदार हैं और मैं इस चीज की प्रेरणा खुद उनसे लेता हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

शहनाज को सिडनाज कहने पर भड़के सलमान

आपको बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे को डेट कर रहे थे, साल 2021 में तबियत बिगड़ने की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया उनके निधन के बाद से शहनाज काफी टूट गई थी। किसी तरह एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और फिर से काम में लग गई आज अभिनेत्री का एक अलग नाम है।आपको बता दें इससे पहले भी एक इवेंट में शहनाज को फैंस सिडनाज कहकर पुकारने लगे थे। यह बात सलमान खान को पसंद नहीं आई और उन्होंने वहां पर लोगों को लताड़ लगा दी। एक्टर ने कहा कि जो लोग सिडनाज कह रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में शहनाज को पूरा हक हैं कि वो मूव ऑन करें।