newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manoj Muntashir: विवाद के बीच अब मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, पर पहले दी थी ये सारी दलीलें

Manoj Muntashir: इन सब विवादों के बाद भी फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर खुद को सही साबित करने पर तुले हुए थे। लगातार मीडिया से बातचीत के दौरान अपने डायलॉग को सही बता रहे थे लेकिन अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डॉयलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का रुख बदला हुआ सा नजर आ रहा है। 

नई दिल्ली। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए आज कई हफ्ते गुजर चुके हैं। फिल्म पिछले महीने 16 जून को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा था। लोग फिल्म में नजर आए कलाकारों की लुक, फिल्म के डॉयलॉग को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे थे। खासकर फिल्म में बजरंगबली के किरदार के डायलॉग पर लोगों का गुस्सा फूंटा। लोगों ने आरोप लगाया था कि फिल्म के जरिए सनातन धर्म का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। इन सब विवादों के बाद भी फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर खुद को सही साबित करने पर तुले हुए थे। लगातार मीडिया से बातचीत के दौरान अपने डायलॉग को सही बता रहे थे लेकिन अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डॉयलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का रुख बदला हुआ सा नजर आ रहा है।

Adipurush Manoj Muntashir

विवादों के बीच मांगी माफी

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के 22 दिन बाद अब मनोज मुंतशिर ने अपने लिखे डायलॉग पर माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा, ‘मैं सभी भाई-बहनों, बड़ो, साधु-संतों- प्रभु श्री राम के भक्तों से बिना शर्त माफी मांगता हूं’।मनोज मुंतशिर ने इस बात को स्वीकार किया कि फिल्म आदिपुरुष से लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इसके आगे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भगवान बजरंग बली से सभी पर कृपा बनाए रखने की भी बात कही।

पहले दी थी मनोज मुंतशिर ने ये दलीलें 

भले ही अब मनोज मुंतशिर ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है लेकिन पहले वो खुद को सही साबित करने पर तुले हुए थे। मनोज मुंतशिर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि हमने फिल्म में जो रामायण दिखाई है वो वही है जो हमने अपनी दादी-नानी से सुनी है। हमने फिल्म को आज के यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाई है। इसलिए इसमें जो भाषा का प्रयोग हुआ है वो जानबूझ कर किया गया है ताकी फिल्म से ज्यादा यूथ जुड़ पाएं।

फिल्म पर जारी विवाद के बीच मनोज मुंतशिर अपने उस एक बयान को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे जब उन्होंने बजरंगबली को लेकर कहा था कि वो कोई भगवान नहीं है। मनोज मुंतशिर ने कहा था कि हनुमान जी भक्त थे…वो भगवान नहीं थे। हमने उन्हें भगवान बना दिया है। इस बयान पर तो मनोज मुंतशिर के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा ही खोल दिया था।

जब मनोज मुंतशिर के खिलाफ ये सब विरोध हो रहा था तब उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने सवाल किए थे कि फिल्म के लिए उन्होंने 4 हजार के करीब पंक्तियां लिखीं लेकिन इतनी सारी पंक्तियों में से केवल पांच पंक्तियों से लोगों की भावनाएं आहत हुई। पर इतनी सारी पंक्तियों की तारीफ क्यों नहीं मिली। क्यों बस उन्हें पांच पंक्तियों के लिए सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी फिल्म को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। अदालत ने फिल्म में जिस मजाकिया अंदाज से हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया इसके लिए फटकार लगाई और कहा कि ये हरकत काफी घटिया है। फिलहाल अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होनी है।