नई दिल्ली। इस वक्त सबसे ज्यादा जो चर्चा में है वो हैं बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान। अपनी फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर कई दिनों से खूब ट्रोल हो रहे हैं। एक्टर 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से ही एक्टर फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए थे। हालांकि अब इतने लंबे अंतराल के बाद जब वो सिनेमाघरों में फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं तो उनका जमकर विरोध हो रहा है।
बता दें कि बीते 12 दिसंबर को उनकी फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ था। इस गाने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही थी। तो वहीं, एक्टर शाहरुख ने हरे रंग की शर्ट पहनी हुई थी। गाना जब रिलीज हुआ तो रिलीज के कुछ वक्त बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। हिंदू संगठनों ने जहां एक ओर दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग को भगवा बताकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। तो वहीं, मुस्लिम संगठन शाहरुख द्वारा पहने गई हरे रंग की शर्ट और गाने का नाम ‘बेशरम रंग’ को लेकर आपत्ति जताने लगे।
इस गाने को रिलीज हुए 6 दिन का वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी भी इसे लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। अब इस बीच एक्टर शाहरुख खान ने अपनी एक अदा से लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, एक दिन पहले यानी 17 दिसंबर को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #asksrk सेशन रखा था। इस 15 मिनट के सेशन में शाहरुख खान ने कई यूजर के सवालों के जवाब दिए। एक मौका ऐसा भी आया जब एक यूजर ने किंग खान से पूछा कि ‘सर कोई शायरी या फिर कोट जो आपके जेहन में बार-बार आता है?’ तो जवाब में किंग खान ने जो लिखा वो लोगों का दिल चुरा ले गया।
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या https://t.co/iwUaWEI3j9— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
यूजर के इस सवाल पर किंग खान ने अपना शायराना अंदाज दिखाते हुए लिखा, ‘ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या।’ एक्टर के इस जवाब का अर्थ समझे तो उनका कहना था कि आप खुद को इतना मजबूत बना लें कि खुद भगवान भी आपसे ये पूछने को मजबूर हो जाए कि बता तेरी इच्छा क्या है। अब फैंस एक्टर के इस जवाब को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। ट्विटर यूजर कह रहे हैं जवाब देने का यही अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है। अपने इसी अंदाज की वजह से आप बॉलीवुड के किंग है।
शाहरुख़ आप बड़े चलो हम तुम्हारे साथ हैं।
— Saad Chaudhary (@chaudhary78632) December 17, 2022
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ ही एक्टर जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर छिड़े विरोध प्रदर्शन का असर फिल्म पठान पर दिखता है कि नहीं?
वाह वाह सर शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद ?
— ✍ Տα∂∂αм Huѕѕαín..__?? (@shussain779) December 17, 2022