newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ananya Panday: ड्रीम गर्ल 2 की सफलता के बीच अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, लाइगर के फ्लॉप होने पर पहली बार दिया रिएक्शन 

Ananya Panday: हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे जब अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के प्रमोशन के लिए पहुंची थी तो इस दौरान उनसे उनकी पिछली फिल्म लाइगर को लेकर सवाल किए गए। एक्ट्रेस की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में जब एक्ट्रेस से इस फ्लॉप फिल्म लाइगर को लेकर सवाल किया जाता है तो एक्ट्रेस इसपर जो जवाब देती है वो अब चर्चा में है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना भी नजर आए। फिल्म में दोनों ही कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। ज्यादातर लोग फिल्म का बेहतर बता रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे जब अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के प्रमोशन के लिए पहुंची थी तो इस दौरान उनसे उनकी पिछली फिल्म लाइगर को लेकर सवाल किए गए। एक्ट्रेस की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में जब एक्ट्रेस से इस फ्लॉप फिल्म लाइगर को लेकर सवाल किया जाता है तो एक्ट्रेस इसपर जो जवाब देती है वो अब चर्चा में है।

Ananya Panday liger

लाइगर के फ्लॉप होने पर क्या बोलीं अनन्या पांडे

एक्ट्रेस से जब मीडिया फिल्म लाइगर को लेकर सवाल करती है तो इस पर एक्ट्रेस कहती है कि “उनका मानना है कि हमें हमारी गलतियों से सीख लेनी की जरूरत है। हमें चीजों को अपने हिसाब से ढालना चाहिए। हर गलती हमें एक नई सीख देती है। इससे आपको पता चलता है कि आपने क्या गलत किया और कैसे उससे बेहतर किया जा सकता है।” आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि वो आगे बढ़ने पर विश्वास करती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बीते शुक्रवार 25 अगस्त को ही रिलीज हुई है। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर भी नजर आए हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म 4 दिनों में 45 करोड़ कमा चुकी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा कहां जाकर रुकता है।