मुंबई। इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को हाल ही में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में उनका इलाज जारी है। उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराई गई। हालांकि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने उनकी हेल्थ अपडेट दिया था और बताया कि उनकी सेहत पहले से बेहतर है। रेमो की ये खबर सामने आते ही हर कोई चौंक गया। क्योंकि वो काफी फिट हैं। उनके लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया। हर कोई उनकी सेहत के लिए विश करने लगा। इसमें सबसे बड़ा नाम शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) का है। उन्होंने भी रेमो के ठीक होने की कामना की है।
दरअसल, बिग बी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक डांस शो के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स उनके गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रेमो उस परफॉर्मेंस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। वो कहते है कि मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं। ये वाला डायलॉग हमेशा मेरे दिमाग में था कि कोई इसके आसपास भी नहीं जा सकता। उनकी परफॉर्मेंस के बाद मुझे ये जरूर याद रहेगा। इस क्लिप को बिग बी ने शेयर किया और लिखा, ”जल्दी ठीक हो जाओ रेमो, प्रार्थना और तुम्हारी विशेज के लिए धन्यवाद।”
.. get well Remo .. prayers !!??? and thank you for your wishes https://t.co/YpB5uS9zEe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 13, 2020
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”उफ..और क्या कह सकता हूं मैं।”
ufffff .. aur kya keh sakta hoon main !! https://t.co/XQy94MLFPP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 13, 2020
बता दें कि कोकिलाबेन अस्पताल में हार्ट अटैक आने के बाद जब रेमो डिसूजा को लाया गया तो उनका ऑपरेशन कर ब्लॉकेज हटाने के बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। रेमो को दिन में 2.30 बजे के करीब दिल का दौरा पड़ा था। रोमो को दिल का दौरा पड़ने की खबर की पुष्टि सीनियर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान ने की। अहमद खान रेमो के सीनियर रहे हैं और रेमो उनके साथ 6 सालों तक काम कर चुके हैं। वह कई फिल्मों में अहमद के असिस्टेंट भी रहे। अहमद खान को रेमो का करीबी माना जाता है और दोनों के संबंध बहुत अच्छे हैं।
कभी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर से अपनी शुरुआत करनेवाले रेमो ने कोरियोग्राफर से लेकर डायरेक्टर तक का सफर तय किया। रेमो ने अपने करियर का शुरुआत 1995 में की थी और तब से वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। रेमो ने कई फिल्मों तहजीब, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, एबीसीडी 2, बाजीराव मस्तानी और कलंक में कोरियोग्राफी की है। रेमो को बतौर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर कई अवॉडर्स भी मिले। इसके साथ ही वह कई रियलिटी शो में बतौर जज भी काम करते रहे हैं।