newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग : दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आये अमिताभ, मासिक राशन देने का ऐलान

कोरोनावायरस से जंग के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन मुहैया कराने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जंग के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन मुहैया कराने का ऐलान किया है।

amitabh bacchan corona

अमिताभ बच्चन के इस ऐलान के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने भी उनकी इस पहल का समर्थन किया है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम हैं, उसमें श्रीमान बच्चन द्वारा शुरू की गई पहल ‘वी आर वन’ का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया है। इसके जरिये देशभर में एक लाख परिवारों के मासिक राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा।’’

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन पी सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा एसपीएन ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है, जिसमें कम से कम 50 हजार श्रमिकों और उनके परिवार के लिये एक महीने का राशन का सहयोग किया जायेगा।

kbc 2

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि इन दिहाड़ी मजदूरों को कब तक मासिक राशन कब तक मिलेगा। गौरतलब है कि अमिताभ सोनी के लिये रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की 2010 से ही मेजबानी कर रहे हैं।