
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सितारों पर हर किसी की नजर बनी रहती है। वह कुछ भी करते है तो उनके फैंस उन्हें फॉलो करते है। फैंस हमेशा अपने आइडियल्स को देखकर ही सब कुछ करते है ऐसे में कई बार उन्हें खतरे का सामना करना पड़ता है। कई बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस, खिलाड़ी, सिंगर लोगों को उनकी किसी छोटी गलती की वजह से मुसीबत में फंसते देखा है। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्हें शूट पर जाने के लिए लेट हो रहा था और उन्होंने एक शख्स से बाइक में लिफ्ट ली। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दिया और उस शख्स का धन्यवाद भी किया लेकिन मुसीबत तो सब पड़ी जब एक्टर को शख्स से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। अब इस बीच अनुष्का शर्मा भी मुंबई पुलिस के निशाने पर आ गई है तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला-
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा पर मुम्बई पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, अनुष्का शर्मा का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बाइक पर पीछे बैठी दिखाई दे रही है। बाइक में बैठी अनुष्का ने हेलमेट नहीं लगा रखा है जिस कारण कई यूजर्स ने उनके खिलाफ शिकायत कर दी है जिसके बाद मुंबई पुलिस अनुष्का शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है। दरअसल, अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगॉर्ड के साथ बाइक पर राइड लेती दिखीं जिस कारण ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उन पर कार्रवाई हुई है।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन पर भी हुई शिकायत दर्ज
वहीं बीते दिन अमिताभ बच्चन की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें अभिनेता शूटिंग में जाने के लिए लेट हो रहे है जिस वजह से उन्होंने एक अनजान शख्स और अपने फैंस से बाइक पर लिफ्ट ली। दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा है जिसके बाद अमिताभ बच्चन पर फाइन लगा है। वहीं आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा ‘राइड के लिए धन्यवाद..मैं आपको नहीं जानता..लेकिन आपने मुझे समय पर काम पर पहुंचा दिया..जाम से बचाने के लिए..धन्यवाद कैप, शॉर्ट्स और पीली टी-शर्ट वाले’।