नई दिल्ली। आज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और एक्टर 81 साल के हो गए हैं। आधी रात को ही एक्टर के घर के बाहर फैंस का तांता लग गया था और एक्टर ने भी बिना समय देखे फैंस से मुलाकात की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो फैंस से मुलाकात करते दिख रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड के स्टार्स और राजनेता एक्टर को जन्मदिन विश कर रहे हैं। अनुपम खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, करण जौहर, कुमार सानू, श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा समेत कई स्टार्स ने शहंशाह को विश किया है। तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या लिखा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने लिखा पोस्ट
अनुपम खेर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिख एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। दोनों स्टार को साथ में कई फिल्मों में देखा गया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो अमित जी! मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में, आप मेरे ड्रामा स्कूल के दिनों से ही ईस्टमैन कलर, 70 मिमी स्क्रीन और स्टीरियोफोनिक ध्वनि के रूप में रहे हैं। आप दुनिया भर के लाखों अभिनेताओं के लिए प्रेरणा हैं….भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे।
अमिताभ की बेटी श्वेता ने पिता को हग करते हुए बहुत प्यारी फोटोज शेयर की हैं। जिन्हें देखकर प्यार आना लाजमी है। इसके अलावा साउथ एक्टर चिरंजीवी ने भी एक्टर को विश किया है। उन्होंने फोटोज पोस्ट कर लिखा- 81वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…गुरु जी, आपको लंबी उम्र, खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले!
A Very HAPPY 81st BIRTHDAY 🙏
Guru Ji @SrBachchan ! 💐💐May you be blessed with a long life, filled with happiness & good health!
May you keep enthralling & inspiring millions of us for many many years to come, with your acting genius!! 🙏🙏This Birthday of yours is also… pic.twitter.com/bLQY3OjwkU
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 11, 2023
Happiest Birthday Sir @SrBachchan #HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/ID3xhq1LCJ
— Vatsal Sheth (@shethvatsal) October 11, 2023
राजनेताओं तक ने किया विश
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए बिग बी को विश किया है। उन्होंने लिखा है- आपकी विरासत हमेशा चलती रहे और आप हमेशा स्वस्थ रहें। इसके अलावा विक्की कौशल, वत्सल सेठ ने विश किया है। इसके अलावा राजनेताओं ने भी एक्टर को विश किया है। काम की बात करें तो एक्टर को कल्कि 2898 एडी में देखा जाएगा, जिसमें वो दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ दिखने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर गणपथ में दिखने वाले हैं।