नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अब डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। जी हां बिग बी ने हाल ही में AI स्टूडियो Ikonz के साथ हाथ मिलाया है। अब बिग बी के डिजिटल AI क्रिएशन यानि की अवतार आप देख सकेंगे। Ikonz स्टूडियो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। स्टूडियो ने ट्वीट किया- ‘ये हमारे स्टूडियो के में इतिहास सबसे प्रतिष्ठित पल है। अमिताभ बच्चन हमारी इस जर्नी में शामिल हुए हैं।
Iconic moment in the history of Ikonz. India’s biggest Icon Amitabh Bachchan joins the Ikonz Journey. Together we will leverage the power of generative AI to create immersive experiences transcending physical boundaries. https://t.co/whA56DVJ6u pic.twitter.com/bB2MmuY6fV
— Ikonz (@IkonzStudios) June 26, 2023
Ikonz स्टूडियो के बाद बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब वो डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने वाले हैं। Ikonz के साथ पार्टनरशिप कर अभिनेता ने अपने AI अवतार वर्जन के लिए हामी भर दी है। यानि कि अब आप इंटरनेट की दुनिया में अमिताभ बच्चन के अवतार देख पाएंगे। बिग बी की इस आनउंसमेंट के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। यही उन्हीं उनके फैंस भी एक्टर का अवतार वर्जन देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
T 4688 – My great privilege and honour to be holding hands with IKONZ – the future !!
Developed by an Indian , for India and for the World ..
INDIA leads .. the World follows .. !!
JAI HIND ??????https://t.co/vyLQbMzySw@IkonzStudios @abinavvarmak— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 26, 2023
अमिताभ बच्चन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो महानायक जल्द ही नाग अश्विन की ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा इस फिल्म में अमिताभ के साथ कमल हासन भी नजर आएंगे।